मशरक की खबरें : बैक से रूपये निकाल जा रहे सेवानिवृत्त सेना के जवान से 22 हजार रखा छीना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक चैनपुर शाखा से पेंशन का 22 हजार निकाल जा रहें सेवानिवृत्त आर्मी से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने छीनतई की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित इसुआपुर थाना क्षेत्र के लौवा गांव निवासी सिगासन प्रसाद पिता स्व डूबा महतो हैं। उन्होंने बताया कि वे आर्मी से सेवानिवृत्त हैं उसी में स्टेट बैंक चैनपुर से पेंशन की 22 हजार रुपए निकाल झोले में रख पैदल ही बंगरा गढ़ गांव निवासी दामाद विरेन्द्र प्रसाद के यहां जा रहे थे कि अज्ञात बाइक सवार दो अपराधियों ने धक्का मार दी और रूपये से भरा झोला छीन फरार हो गए। झोले में बैक पासबुक समेत अन्य कागजात थें। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पैसेंजर ट्रेन से युवती गिरी, रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक जंक्शन पर मंगलवार की सुबह छपरा से आने वाली 05163 पैसेंजर ट्रेन से युवती गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल युवती की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के काटी थाना क्षेत्र बेरिया कला गांव निवासी विभा कुमारी उम्र 25 वर्ष पिता किशोरी साह के रूप में हुई। मामला हैं कि छपरा कचहरी से थावे जाने वाली पैसैजर ट्रेन से युवती मशरक जंक्शन पर प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से गिर गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने इलाज के लिए ऑटो में लाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। युवती बातचीत में विक्षिप्त लग रहीं हैं वहीं आरपीएफ टीम ने काटी थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर महिला के परिजनों को सूचना दे दी।
अयोध्या जा रहे उप मुख्यमंत्री का काफिला मशरक से गुजरा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार के उप मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का काफिला पटना से अयोध्या के लिए मशरक के रास्ते से गुजरा। हालांकि स्वागत के लिए कोई भी भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर नजर नहीं आए। उन्होंने अपने गाड़ी से लोगों का अभिवादन किया। मशरक के महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौंक समेत अन्य चौक चौराहे पर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहीं। मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, डीएसपी अमरनाथ,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज और थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के सुरक्षा व्यवस्था में काफिले के आगे आगे चलते रहें।
आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 21 महीने पहले यह संकल्प लिया था कि जबतक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटा देते मुरेठा नहीं खोलेंगे लेकिन एक बार फिर नीतीश पलटी मार गए और बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए में शामिल हो गए। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारने का संकल्प टूटने के बाद आखिरकार अब सम्राट अपना मुरेठा उतारने के लिए अयोध्या जा रहे हैं। 3 जुलाई बुधवार को मुंडन कराने के बाद अपना मुरेठा रामलला के चरणों में समर्पित कर देंगे। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ साथ पार्टी के कई नेता उनके साथ अयोध्या जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, सत्तर से अधिक लोगों की मौत
चुनिंदा टिप्पणियों को हटाना तर्क से परे- राहुल गांधी
बिहार से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी भाजपा- सम्राट चौधरी
सुपारी किलर सुमित कुमार सिंह उर्फ चवन्नी सिंह का हुआ एनकाउंटर