मुजफ्फरपुर की महिला दारोगा ने फोन पर मांगी 20 हजार की घूस, ऑडियो वायरल; सस्पेंड कर जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया पुलिस थाने में पदस्थापित एक महिला दारोगा का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। आरोपी महिला दारोगा संवेदना स्नेही पीड़ित से फोन पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगती सुनी जा सकती है।ऑडियो वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने महिला दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।
सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने घूसखोर महिला दारोगा के निलंबन की पुष्टि की है। वायरल ऑडियो की जांच में जुटी पुलिस अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जिला पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। आरोपित महिला दारोगा संवेदना स्नेही को निलंबित कर वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। वायरल ऑडियो की बातचीत वायरल ऑडियो महिला दारोगा कह रही है कि सोच-समझकर बता देना।
मुखिया ने सुबह कॉल किया था। तब व्यक्ति कहता है कि क्या बताऊं मैडम, मेरी भी स्थिति सही नहीं है। उस समय 20 हजार लग गया था। तब दारोगा कहती है कि हमको दिए क्या। व्यक्ति कहता है आपको ही देने को दिए थे, लेकिन वो बीच में खा गया।इसके बाद दारोगा ने कहा, आओ और चुपचाप काम कराओ।
किसी अफसर का नाम लेकर दारोगा ने कहा, कल रात से पांच बार काल कर वह दबाव देने को बोल रहा था। देखना वह 20 हजार देगा। व्यक्ति ने कहा कि 10 हजार देते हैं और 10 हजार अभी नहीं है। किसी से वह भी मांगना होगा। इसके बाद दोनों की बातचीत बंद हो जाती है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मूसलाधार बारिस जन जीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित
चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी
मशरक की खबरें : बैक से रूपये निकाल जा रहे सेवानिवृत्त सेना के जवान से 22 हजार रखा छीना
उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, सत्तर से अधिक लोगों की मौत
चुनिंदा टिप्पणियों को हटाना तर्क से परे- राहुल गांधी
बिहार से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजेगी भाजपा- सम्राट चौधरी
सुपारी किलर सुमित कुमार सिंह उर्फ चवन्नी सिंह का हुआ एनकाउंटर