7.39 लाख की हुई साइबर ठगी, पीड़ित ने किया कुछ ऐसा, आरोपी खुद पहुंचा थाने, वापस लौटाए पैसे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर में 7 लाख 39 हजार की साइबर ठगी के मामले में आरोपी ने पीड़ित को सारे पैसे लौटा दिए. पैसे मिलने के बाद पीड़ित के चहरे पर खुशी लौट आई. पूरा मामला मुंगेर जिला स्थित साइबर क्राइम थाने का है, जहां साइबर फ्रॉड के एनसीआरपी पोर्टल पर पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी संजय कुमार ने एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई की थी. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके खाते से यूपीआई के माध्यम से 16 बार में करीब 7.39 लाख रुपये अलग-अलग यूपीआई नंबर पर ट्रांसफर कर किए गए.
साइबर थाना के द्वारा इस मामले में संघनता और टेक्निकली जांच टीम जांच किया गया तो सामने आया की शिकायतकर्ता के दोस्त आईटीसी कर्मी मोहम्मद शब्बीर ने ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.पुलिस और सामाजिक दबाव से आरोपी टूट गया और थाना पहुंच पीड़ित के पूरे पैसे कैश और चेक के जरिये वापस कर दिए. पैसे मिलने के बाद पीड़ित ने फिर से साइबर थाना में आवेदन दिया और अपनी शिकायत को वापस करने की विनती की और कहा कि आरोपी से मुझे पैसा मिल गया है.आरोपी से कोई शिकायत नहीं है.
साइबर थाना प्रभारी सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आवदेन की जांच की गई तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया. थाना और सामाजिक दबाव के बाद आरोपी ने सारे पैसे वापस कर दिए.प्रभात रंजन थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी ने बताया, ‘एनसीआरपी पोर्टल पर आवेदनकर्ता संजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 7.39 लाख की ठगी हुई है. जांच के क्रम में पता चला कि इनके साथ काम करने वाले मोहम्मद शब्बीर ने यह रकम इनके मोबाइल से धोखे से निकाल ली थी. दोनों के बीच समझौता हुआ. आरोपी ने पूरा पैसा वापस कर दिया है. शिकायतकर्ता ने अपना आवेदन वापस ले लिया है.’
यह भी पढ़े
औरंगाबाद पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका ने प्रेमि का काटा प्राइवेट पार्ट, शादी से इनकार किया प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया यह कदम
सिसवन की खबरें : मूसलाधार बारिस जन जीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित
चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी
मशरक की खबरें : बैक से रूपये निकाल जा रहे सेवानिवृत्त सेना के जवान से 22 हजार रखा छीना
उत्तरप्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, सत्तर से अधिक लोगों की मौत
चुनिंदा टिप्पणियों को हटाना तर्क से परे- राहुल गांधी