सिधवलिया की खबरें : नये कानून की दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारतीय संसद से पारित नए कानून की जानकारी पुलिस कर्मियों,पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को दी गयी। अंग्रेज शासन काल से लागू कानून मे संसोधन कर भारतीय संसद से पारित नए कानून लागू हो गया। जिसकी जानकारी महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार और सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने दी। जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने नए कानून की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या के लिए बने कानून 302 की जगह धारा 101धोखाधड़ी के लिए 420 की बदले 418 दुष्कर्म के लिए 375 की बदले 63 ,गैंग रेप 376 डी के बदले 70 गैर कानूनी सभा 141,144के बदले187,189 दंगे के लिए146 बदले 191दहेज् ह्त्या के लिए304 की बदले 80 ह्त्या की प्रयास के लिए 307 की बदले 109 मानहानि के लिए 499के बदले 356 अपहरण के लिए359 के बदले 137 एव पिछा करने के लिए 78 ल…
भारत सुगर मिल्स सिधवलिया की जमीन पर कब्ज़ा करने के आरोप में चौकीदार निलंबित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया में स्थित मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट भारत सुगर मिल्स सिधवलिया की जमीन पर कब्ज़ा करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने थाने में तैनात लोहिजरा के चौकीदार अमरजीत सिंह को निलंबित कर दिया l बताते चलें कि मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने 26 जून को आवेदन पत्र देकर पुलिस
अधीक्षक को मामले से अवगत कराया गया था और अपने आवेदन पत्र में आशीष खन्ना ने बताया था कि अमरजीत सिंह ने मिल के शाहपुर फार्म के लोहिजरा की जमीन पर अवैध कब्जा किया है तथा पक्का मकान बनाया गया है l जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई है l उक्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सिधवलिया थाने के चौकीदार अमरजीत सिंह को निलंबित कर दिया है l
यह भी पढ़े
राहुल ने हिंदुओं के प्रति घृणात्मक सोच को उद्घाटित किया है- संत
7.39 लाख की हुई साइबर ठगी, पीड़ित ने किया कुछ ऐसा, आरोपी खुद पहुंचा थाने, वापस लौटाए पैसे
औरंगाबाद पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका ने प्रेमि का काटा प्राइवेट पार्ट, शादी से इनकार किया प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया यह कदम
सिसवन की खबरें : मूसलाधार बारिस जन जीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित
चौपाल लगाकर किसानों को कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी