बिहार में पुलों का ताबूत: 24 घंटे में 3 और ढह गए, 15 दिन में 9 पुलों ने ली जल समाधि

बिहार में पुलों का ताबूत: 24 घंटे में 3 और ढह गए, 15 दिन में 9 पुलों ने ली जल समाधि

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पटना: बिहार में पुलों का ताबूत खुलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में ही राज्य में 3 और पुल ढह गए, जिसके साथ ही पिछले 15 दिन में ढहने वाले पुलों की संख्या 9 हो गई है।

ताजा मामला सिवान जिले का है, जहां आज सुबह गंडक नदी पर बना एक पुल का हिस्सा ढह गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। इस घटना से पहले मंगलवार को भी सिवान जिले में ही एक और पुल ढहा था।

इसके अलावा, सोमवार को मधुबनी जिले में भी एक पुल का हिस्सा ढह गया था।

गौरतलब है कि इन हादसों के बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने इलाकों में सभी पुलों की जांच कराएं और जर्जर पुलों की मरम्मत या उन्हें बंद करा दें।

विशेषज्ञों का कहना है कि पुलों के ढहने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें घटिया निर्माण, कमजोर नींव, क्षरण, और बढ़ते वाहनों का भार शामिल है।

यह भी गौरतलब है कि बिहार में पुलों की संख्या काफी ज्यादा है और इनमें से कई पुल काफी पुराने हैं। इन पुलों की नियमित देखरेख और मरम्मत नहीं होने के कारण वे जर्जर हो रहे हैं।

पुलों के ढहने की लगातार घटनाओं ने बिहार में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार को चाहिए कि वह इस मामले की गहन जांच कराए और जर्जर पुलों की मरम्मत या उन्हें बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!