मानसून के पहली वर्षा में बिकाश की खुली पोल गांव की सड़कें व हाट बाजार हुआ जलमन्गन

मानसून के पहली वर्षा में बिकाश की खुली पोल गांव की सड़कें व हाट बाजार हुआ जलमन्गन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सरकार ग्रामीण इलाकों में बिकाश का दावा जितना कर ले लेकिन ऐसा लगता है कि बिकाश इन ग्रामीण इलाकों से कोसो दूर है।प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित गोरौल अनुसूचित जाति बस्ती अमनौर पहाड़पुर ग्रामीण पथ के निकट बसी हुई है।जहाँ सड़क के दोनों तरफ बसावट है।अमनौर के इस गांव में मानसून की पहली बारिश में गांव की सड़कें जलमग्न हो चुका है।सड़क के बीच दो से ढाई फिट पानी जमा हुआ है।लोगो को घर से निकलना मुश्किल हो चुका है।इनका जीवन नारकीय बना हुआ है।

जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार कप अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के बीरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व बीरेन्द्र राम ने किया।पीड़ित ग्रामीणों का कहना है की हमलोग सड़क किनारे झोपड़ी टाटी में रहते है।लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़क जलमन्गन हो गया है।जिसका पानी घरों में प्रवेश कर रहा है।हमलोग मिट्टी के चूल्हा पर भोजन बनाते है।पानी के कारण खाना बनाना दुष्कर हो गया।बच्चे पानी मे हेलकर स्कूल जाने को बिबस है।इस पथ से कई गांव जुड़े हुए है।जल जमाव के कारण लोग मार्ग बदल लिया।

 

ग्रामीणों ने बताया कि पहले नाला था।पानी बगल के पोखरी में चला जाता था।नाला ध्वस्त हो जाने से पानी का निकासी नही हो पा रही है।इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत बीडीओ को सौंपा।उन्होंने जलजमाव से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना किया।प्रदर्शन करनेवालो में उमेश राम मेधा राम अमेरिका राम रोहन राम दीना राम मिन्ता देवी शनिचरी देवी लाइची देवी पिंकी देवी संगीता देवी राधा देवी चम्पा देवी सोनू कुमार समेत दर्जनों महिला पुरुष शमील थे।

अमनौर में कई जगह नाला के अभाव व नाला भरने से जलमन्गन है सड़के

अमनौर कॉलेज रोड जहा नाला के अभाव में लगभग तीन फीट पानी सड़को पर लग जाती है।यह सड़क अमनौर सोनहो स्टेट पथ है।ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी आतेहै मजदूर लगाकर पमपी सेट से पानी निकलवाना पड़ता है।वही अमनौर तरैया पथ सेंट्रल बैंक के निकट नाला जाम होने से सड़के जलमन्गन हो जाती है।सब्जी मंडी में मिट्टी भराई के कारण ठाकुर बारी मंदिर के पास जल जमाव है।गोसी अमनौर के पंडित टोला के पास जल जमाव से राहगीरों में आक्रोश है।यह जलजमाव वर्षों से है।नाला व जल निकासी ले मार्ग नही होने से सड़को के बीच बराबर जल जमाव रहता है।

इस मामले मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह ने कहा की सड़क के बगल में निजी ग्रामीणों का जमीन है ।ग्रामीणों से बात चीत कर जल्द ही समस्या का किया जायेगा समाधान वहीं बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश कुमार महतो ने कहा कि अमनौर के ग्रामीण जल जमाव त्रस्त है।इनकी समस्याओं को बीडीसी की बैठक में रख निदान करवाने का प्रयास करूंगा

यह भी पढ़े

कट्टा के साथ घर मे घुसे ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

मशरक की खबरें : बीडीओ ने खजुरी , नवादा और गंगौली में कचरा प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण

सिसवन की खबरें :  अभियान चलाकर  स्कूलों में  किया वृक्षारोपण 

सीतामढ़ी से मर्डर और लूट करने वाले गैंग का बॉस गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा

यूपी: नए कानूनों के तहत अमरोहा में दर्ज हुआ पहला केस, बरेली में दूसरा तो आगरा में आया तीसरा मामला

मुंगेर में सीसीटीवी से की जा रही थी मिनी गन फैक्ट्री की पहरेदारी, पुलिस ने रेकी कर 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार

संगठनात्मक कौशल और सृजनात्मकता के अनुपम चित्र थे अक्षयवर दीक्षित

Leave a Reply

error: Content is protected !!