जलजमाव से नारकीय बना बड़हरिया बाजार
*ब्लॉक मैदान बना टापू
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सोमवार की रात करीब 10 बजे तक मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय की सूरत बिगड़ गयी। सभी मुख्य चौक-चौराहों पर जलजमाव और कीचड़ बड़हरिया बाजार की हालत नारकीय बन गयी है।
बड़हरिया प्रखंड में सोमवार की रात से मंगलवार के दिन में हुई झमाझम बारिश के कारण थाना चौक,जामो चौक,जामो रोड के बीआरसी गेट और पुराना सिनेमा हॉल के सामने, ब्लॉक मोड़ सहित गांवों और मुहल्लों की नारकीय स्थित बन गई है।
नालों की बदहाल व्यवस्था के कारण जगह-जगह पर जलभराव का राहगीरों को सामना करना पड़ रहा है। बारिश से मोहल्ले हो या बाजार की मुख्य सड़कें, सभी जगह जलजमाव से स्थिति खराब हो गई है।वहीं नये और पुराने प्रखंड कार्यालय के बीच स्थित ब्लॉक मैदान तालाब में तब्दील हो गया है।
इससे राहगीरों को आवागमन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश के दौरान गड्ढे़ व सड़क के बीच अंतर देख पाना राहगीरों के लिए मुश्किल है।
जलजमाव से यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से यह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है।जलनिकासी नहीं होने का एक बड़ा कारण नालों की सफाई नहीं होना बताया जाता है। अधूरे कार्य से जल निकासी की समस्या का राहगीरों को सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े
आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले मिस बिहार आइकॉन का ग्रांड फिनाले संपन्न
कस्तूरबा विद्यालय की आधे दर्जन छात्राएं हुई बीमार
सिधवलिया की खबरें : डीएम एसपी ने डुमरिया घाट पर बांध का किया निरीक्षण
कट्टा के साथ घर मे घुसे ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
मशरक की खबरें : बीडीओ ने खजुरी , नवादा और गंगौली में कचरा प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण
सिसवन की खबरें : अभियान चलाकर स्कूलों में किया वृक्षारोपण
सीतामढ़ी से मर्डर और लूट करने वाले गैंग का बॉस गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा