मशरक की खबरें : बिहार विरासत विकास समिति के सभापति के मशरक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

मशरक की खबरें : बिहार विरासत विकास समिति के सभापति के मशरक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार विधानसभा सभा की बिहार विरासत विकास समिति का सभापति बनने के बाद मशरक पहुंचने पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह का भव्य स्वागत किया गया। बड़हिया टोला गांव में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू के नेतृत्व में राम जीवन सिंह, रविंद्र सिंह, सरोजसिंह, विधायक निजी सचिव सैफ, रंजीत सिंह,सरोज गुप्ता, रंजीत कुशवाहा, सादिक मिया, राजेश्वर राय, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह ने बिहार विरासत विकास समिति के अध्यक्ष बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि विधायक केदारनाथ सिंह को विरासत विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

 

मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा, आंदोलन की चेतावनी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह के नेतृत्व में चैनपुर सामुदायिक भवन में बुधवार को मुखिया संघ की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया वहीं संचालन नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिसमें नल जल योजना, विधुत विभाग की धांधली समेत विधुत आपूर्ति की कटौती,अंचल कार्यालय में धांधली समेत अन्य योजनाओं में अनियमितता शामिल है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संबंधित विभागों में सुधार को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा वहीं आंदोलन भी किया जाएगा।मौके पर सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, चांद कुदरिया मुखिया धर्मेंद्र मांझी, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, खजुरी मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव,गंगौली मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा राम, नवादा मुखिया प्रतिनिधि , सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह,बंगरा मुखिया ललीता देवी समेत अन्य मौजूद रहें।

मिशन लाइफ इको क्लब समर कैंप में छात्र छात्राओं ने पोस्टर पेंटिंग प्रदर्शित किया।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में 1 जुलाई से 8 जुलाई तक लगे इस समर कैंप में विद्यालय में गठित यूथ एवम इको क्लब के छात्र छात्रा सहित अन्य छात्र , शिक्षक इस समर कैंप में जीवन में पर्यावरण का महत्व , बदलाव , सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर रहे है। कैंप के तीसरे दिन बुधवार को अभी उच्च एवम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवम छात्र छात्राओं ने चेतना सत्र में पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेते हुए समर कैंप में शामिल हुए जिसमे ई कचरा कम करने , स्कूल में ई कचरा संग्रहण बिंदु स्थापित करने , ई कचरा प्रभाव दिखाने के लिए शैक्षिक बूथ स्थापित करने , कचरा संग्रहण अभियान आयोजित करने के गुर शिक्षको से सीखा । राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक , अवध उच्च विद्यालय चैनपुर , उच्च विद्यालय हरपुरजान सहित अन्य विद्यालय में मना । उच्च विद्यालय मशरक में इको क्लब नोडल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने ई कचरा को बेकार समझ फेंकने से पूर्व वैसे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का सही तरीके से निपटारा या फिर उसके इस्तेमाल कर पुनः उपयोग में लाने लायक बनाने की जानकारी दी । समर कैंप के पहले दिन छात्रों ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए कचरा प्रबंधन , पेड़ पौधों से परिचय, मिट्टी परीक्षण , कृषि को समझा। फिर पर्यावरणीय खेल कूद में हिस्सा लिए। दूसरे दिन शारीरिक एवम मानसिक विकास के लिए आहार प्रबंधन जाना जिसके तहत स्कूलों में पोषण वाटिका का विकास , घर में कम जगह , गमला इत्यादि में जैविक विधि से सब्जी की खेती करने एवम मौसमी फल , साग सब्जी सहित पौष्टिक अनाज एवम उनके उत्पादन के तरीके सीखे।

यह भी पढ़े

जलजमाव से नारकीय बना बड़हरिया बाजार

आरआर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले मिस बिहार आइकॉन का ग्रांड फिनाले संपन्न

सिधवलिया की खबरें : डीएम एसपी ने डुमरिया घाट पर बांध का किया निरीक्षण

कस्तूरबा विद्यालय की आधे दर्जन छात्राएं हुई बीमार 

मानसून के पहली वर्षा में बिकाश की खुली पोल गांव की सड़कें व हाट बाजार हुआ जलमन्गन

कट्टा के साथ घर मे घुसे ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

मशरक की खबरें : बीडीओ ने खजुरी , नवादा और गंगौली में कचरा प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!