आलापुर कृषक हित समूह के किसानों के बीच हुआ 15 किट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत हथिगाई पंचायत के आलापुर गांव में गठित आलापुर कृषक हित समूह में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, पूनम कुमारी और दीपशिखा, कृषि समन्यवक रिंकू रंजन मेहर, किसान सलाहकार अनुप कुमार आदि की देखरेख में मड़ुआ के 15 किटों का वितरण किया गया। इस मौके पर किसानों द्वारा 2000 रुपए प्रति किट जमा किया गया है।
बुआई उपरान्त बुआई की फसल का सत्यापन करने के बाद किसान के खाते में 4000 रुपए चला जायेगा। जिसमे 2000 रुपए किसान को सहयोग राशि दी जा रही है। साथ ही, मड़ुवा की सीधी बुआई करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। बीटीएम रविशंकर सिन्हा ने बताया कि समूह के किसानों द्वारा मड़ुआ की खेती कलस्टर में आसानी से की जा सकती है।और इसे आसानी से समूह में इकठ्ठा करके बाजार में बेचा जा सकता है।
समूह में बीज वितरण के समय किसान संजय कुमार साह, चिन्ता देवी, अफरोज हुसैन, रामाजी प्रसाद, हरिशंकर सिंह, कृष्णा सिंह, उषा देवी, फूलमती देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बिहार विरासत विकास समिति के सभापति के मशरक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक
अर्जुन अवॉर्डी प्रकाश नानजप्पा ने किया एसवीएसयू का अवलोकन
पीएनजी माध्यम से कुवि छात्रावासों में 24 घंटे मिलेगी गैस सप्लाई : प्रो. संजीव शर्मा
कुवि एक साल में 75 हजार वृक्षारोपण कर पर्यावरण को करेगा संरक्षित : प्रो. सोमनाथ सचदेवा