Breaking

बारिश का पानी बड़हरिया ई-किसान भवन में घुसा,बढ़ी परेशानी

बारिश का पानी बड़हरिया ई-किसान भवन में घुसा,बढ़ी परेशानी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सोमवार को हुई मूसलाधार वर्षा से जमा पानी ने ई-कृषि भवन बड़हरिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बड़हरिया का इतना बुरा हाल कर दिया है जिसे देखकर बाढ़ आने का एहसास हो रहा है। कमोबेश वही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया का भी है। सीएचसी बड़हरिया और ई-कृषि भवन जाने वाली सड़क पर से ठेहूना भर पानी लग गया है। साथ ही,दोनों का परिसर जलजमाव का शिकार हो गया है।

जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों व परिजनों तथा कृषि विभाग व अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर का पानी कम हो रहा है। लेकिन ई-किसान भवन में वर्षा के पानी से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। बता दें कि ई-किसान भवन में बीएओ, बीटीएम, एटीएम, कृषि समंवयक, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहित किसानों का बराबर आना-जाना है।

लेकिन इ-किसान भवन के कैंपस में जलजमाव से किसानों का आवागमन ठप है। ऐसे तो बड़हरिया प्रखंड कार्यालय का मैदान भी जलमग्न है। और वर्षा होने पर नगर पंचायत का कार्यालय भी इसकी चपेट में आ सकता है। विदित हो कि बड़हरिया बाजार आने वाले मुख्य मार्ग पर भी जल-जमाव है। जल-जमाव की मुख्य वजह बरसाती नालों और वर्षा के पानी के बहाव के पारंपरिक मार्गों का बंद होना बताया जाता है। चारों तरफ के जलजमाव से बड़हरिया नगर पंचायत के बरसात के पूर्व की तैयारियों का पोल खुल गयी है।

यह भी पढ़े

आलापुर कृषक हित समूह के किसानों के बीच हुआ 15 किट का वितरण

मशरक की खबरें : बिहार विरासत विकास समिति के सभापति के मशरक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का बढ़ा कुनबा, बीजेपी नेता संजीव सरोहा सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक 

अर्जुन अवॉर्डी प्रकाश नानजप्पा ने किया एसवीएसयू का अवलोकन 

पीएनजी माध्यम से कुवि छात्रावासों में 24 घंटे मिलेगी गैस सप्लाई : प्रो. संजीव शर्मा 

कुवि एक साल में 75 हजार वृक्षारोपण कर पर्यावरण को करेगा संरक्षित : प्रो. सोमनाथ सचदेवा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!