रघुनाथपुर सीओ के निर्देशों को नही मानते है मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी
पंद्रह महीने पहले सीओ ने नाला सफाई कराने का PO को दिया है निर्देश
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर में शासन प्रशासन नाम का कोई चीज नहीं है,यहां के सभी पदाधिकारियों में आपसी तालमेल का बड़ा आभाव दिख रहा है तभी तो प्रखंड मुख्यालय में और मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है लेकिन सफाई नही हो रही है।
काफी खोजबीन के बाद हमारी टीम को एक पंद्रह महीने पुरानी चिट्ठी/निर्देश हाथ लगी.जिसमे रघुनाथपुर के तत्कालीन अंचलाधिकारी श्री निखिल ने बाजार निवासी प्रमोद गुप्ता के शिकायत पर संबंधित राजस्व कर्मचारी से जांचोपरांत पत्रांक 410/25.03.2023 को मुख्य सड़क से उत्तर तरफ नाला की सफाई कराने का निर्देश तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया था। उस आदेश को रद्दी की टोकरी में डालकर मनरेगा पदाधिकारी सो गया।
इस संदर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के अजय कुमार का कहना है कि हम 17 जून को यहां ज्वाइन किए है.सहायकों की मदद से निर्देश की कॉपी को देखकर हर संभव कारवाई की जाएगी।
मालूम हो कि नाला जाम होने के कारण बीते कई महीनो से नाला का गंदा और बदबूदार पानी मुख्य सड़क और प्रखंड मुख्यालय परिसर में बहकर दुर्गंध और बीमारियां फैला रहा है।
नाला सफाई के मामले को प्रमुखता से श्रीनारद मीडिया प्रकाशित करते रहा है
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है कभी बड़ा हादसा
रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार
बारिश का पानी बड़हरिया ई-किसान भवन में घुसा,बढ़ी परेशानी
आलापुर कृषक हित समूह के किसानों के बीच हुआ 15 किट का वितरण
मशरक की खबरें : बिहार विरासत विकास समिति के सभापति के मशरक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत