पानापुर की खबरें : कोई पानी से परेशान तो कोई बिन पानी परेशान
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे ग्रामीण जहां संभावित बाढ़ की आशंका से परेशान है वही तटबंध के किनारे स्थित रामपुररुद्र गांव के वार्ड संख्या पांच के ग्रामीण पानी बिना परेशान है .बताया जाता है कि मध्य विद्यालय रामपुररुद्र के समीप स्थित पानी टंकी का ताला पिछले बीस दिनों से बंद है जिससे लोगो को नल का जल नही मिल पा रहा है .ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं भाड़े के चालक के आपसी विवाद के कारण पिछले बीस दिनों से लोगो को शुद्ध जल नसीब नही हो पा रहा है .ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है .ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं भाड़े के चालक के आपसी मतभेद की चक्की में यहां की जनता पिस रही है .लोगो को नल का जल कब मिलेगा यह अब भगवान भरोसे है .
एक साथ गायब तीन किशोरियों को जीआरपी ने पकड़ा ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
करीब एक सप्ताह पूर्व एक साथ गायब तीन किशोरियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है .मालूम हो कि गत एक जुलाई को सिलाई सीखने गयी एक ही गांव की तीन किशोरियां रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी .इस मामले में गायब किशोरियों के परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी .बताया जाता है कि तीनों किशोरियों को भगाकर ले जा रहे युवक की संदिग्ध गतिविधि को देख हरियाणा के अंबाला कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने इन्हें पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ .जीआरपी की सूचना पर एसआई संजय कुमार भारती अंबाला पहुँचे एवं तीनो किशोरियों के साथ अपहर्ता पानापुर निवासी राज महम्मद को लेकर पानापुर थाना पहुँचे .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि तीनों किशोरियों को 164 के बयान के लिए सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया है .
पुरानी रंजिश को लेकर चार वर्षीय बच्चे के हत्या की कोशिश ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पूरब टोले में पूर्व की रंजिश को लेकर एक चार वर्षीय बच्चे की हत्या की नाकाम कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है . बताया जाता है कि हत्या के उद्देश्य से आरोपित ने बच्चे की गर्दन को गमछे से लपेटकर झाड़ी में फेंक दिया था .यह तो गनीमत रही कि गांव के कुछ बच्चे बगीचे में खेलने गये तो उनकी नजर अचेत पड़े बच्चे पर पड़ी . बच्चों ने गमछे खोलकर बच्चे के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद आनन फानन में बच्चे का इलाज कराया गया जिससे उसकी जान बची .बच्चे के गर्दन पर निशान पड़ गए थे .बच्चे से पूछताछ के बाद उसकी दादी खुशबू देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे गांव के ही प्रभु सिंह को नामजद किया है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है .
प्राथमिकी दर्ज करानेवाले आवेदक को देना होगा ईमेल आईडी-थानाध्यक्ष ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिए गए आवेदन में अब आवेदकों को मोबाइल नंबर के साथ साथ ईमेल आईडी भी दर्ज करना होगा .इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने कहा कि ऐसा होने पर प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना आवेदक को तुरंत मिल जाएगी .उन्होंने कहा कि किसी आवेदक के पास अगर एंड्रॉयड मोबाइल नही होगा तो वह परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी दे सकता है .उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए यह लागू किया गया है .
यह भी पढ़े
ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास
गया में फाइनेंस कर्मी से 1.69 लाख रुपए की लूट:3 हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पति ने होटल में फांसी लगा सुसाइड किया तो पत्नी ने भी घर की छत से कूदकर जान दे दी
मां -बाप के बीच चल रहे विवाद को लेकर बेटा शोएब ने दे दी जान
केके पाठक के आदेश का अब दिखा बड़ा असर, एक सर्टिफिकेट पर 17 शिक्षक कर रहे थे नौकरी, जानें पूरा मामला
समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर शहरी फीडर में इन गांवों को जोड़े रखने की मांग की
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर