मच्छर से संबंधित होने वाली बीमारियों को लेकर शहरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया 

मच्छर से संबंधित होने वाली बीमारियों को लेकर शहरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डेंगू तथा चिकनगुनिया से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा – निर्देश:

डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से निबटने में सभी विभागों के अधिकारियों का समन्वय जरूरी: जिलाधिकारी

सरकारी या निजी कार्यालयों सहित घर के आसपास सहित सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरतना जरूरी: जिलाधिकारी

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):


डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव और रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जल जनित रोग में मुख्य रूप से मच्छर से संबंधित होने वाली बीमारियों को लेकर शहरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभागार किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बरसात के दिनों में डेंगू तथा चिकनगुनिया से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा दवा का छिड़काव विभागीय स्तर पर किया जाएगा। जबकि शहरी क्षेत्रों में यह कार्य नगर निगम और नगर पंचायत द्वारा किया जाएगा। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूली बच्चों के बीच डेंगू एवं चिकनगुनिया के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि डेंगू व चिकनगुनिया के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 जबकि प्रखंड स्तर के अस्पतालों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू चिकनगुनिया बीमारी से संबंधित जांच मशीन के साथ ​ही एलिसा जांच कीट उपलब्ध है। जबकि प्रखंड स्तरीय अस्पताल में एन एस- 1 एंटीजन जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से निबटने में सभी विभागों के अधिकारियों का समन्वय जरूरी: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग के लिए मशीन व मालाथियान की उपलब्धता विभागीय स्तर पर करा दी गई है। साथ ही नगर निगम छपरा के अलावा नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, दिघवारा, परसा, मसरख, मांझी, एकमा, कोपा के शहरी क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग एवं लार्विसाइडल के स्प्रे करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जीविका, पंचायती राज विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

सरकारी या निजी कार्यालयों सहित घर के आसपास सहित सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरतना जरूरी: जिलाधिकारी
साप्ताहिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप काफ़ी बढ़ जाता है। जिस कारण मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना प्रबल हो जाती है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से निर्देशित करते हुए कहा कि सिफार के प्रतिनिधि से ज़िले में मच्छरों से बचाव करने एवं सुरक्षित रहने के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया साईट्स के माध्यम से जागरूकता के लिए समय समय पर प्रचारित करते रहना चाहिए। क्योंकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इन्सेफेलाइटिस, जीका वायरस, चिकनगुनिया आदि प्रमुख हैं। वहीं मच्छरों के काटने से सबसे अधिक मामले मलेरिया और डेंगू के ही आते हैं। सरकारी या निजी कार्यालयों सहित घर के आसपास सहित सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरतना जरूरी है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित शहरी और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान चलाने वालों से अपील किया जाता है कि जिले में उपरोक्त बीमारियों से बचाव और सुरक्षित रहने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। क्योंकि दुकान के आसपास या खाली जगहों पर रखे डिब्बे और कार्टुन में पानी को जमा नहीं होने देना है।

साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान ऑनलाइन जुड़े जिले के सभी बीडीओ और सीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। वही इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर, छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार, वरीय अपर समाहर्ता शंभू शरण पाण्डेय, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार सहित जिले के सभी विभागों के वरीय अधिकारियों के अलावा सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी के अलावा कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास

गया में फाइनेंस कर्मी से 1.69 लाख रुपए की लूट:3 हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पति ने होटल में फांसी लगा सुसाइड किया तो पत्नी ने भी घर की छत से कूदकर जान दे दी

मां -बाप के बीच चल रहे विवाद को लेकर बेटा शोएब ने दे दी जान

क्रिकेट को नई राह दिखाने वाले DLS के डकवर्थ का हुआ निधन, जिस दिन ली आखिरी सांसे, उस दिन भी नियम का हुआ इस्तेमाल 

केके पाठक के आदेश का अब दिखा बड़ा असर,   एक सर्टिफिकेट पर 17 शिक्षक कर रहे थे नौकरी, जानें पूरा मामला

समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर  शहरी फीडर में  इन गांवों को जोड़े रखने की मांग की 

बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार 

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर

Leave a Reply

error: Content is protected !!