बिहार को चाहिए बुलडोजर वाली सरकार- प्रमोद कुमार मल्ल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अपराध विकास के रास्ते में सबसे बड़ा बाधक है। अपराधी ही नहीं, अपराधियों को संरक्षण देने वाले पर भी बुलडोजर चलाने वाली सरकार की आवश्यकता बिहार में है। उपरोक्त बातें सनातन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव एवं जागो भारत के संयोजक ई प्रमोद कुमार मल्ल ने आज सिवान के महादेव मोहल्ले में विगत दिनों हत्यारों की गोलियों का शिकार होकर मृत गोल्डन पासवान के परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका हिम्मत बढ़ाते हुए कहा।
प्रमोद मल्ल ने कहा कि सिवान में अपराधी बेखौफ हैं। भ्रष्ट नेता, अधिकारी, अपराधी का गठबन्धन सिवान में हो गया है। अपराधी नाम के लिए जेल में रहते हैं। अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें जेल में बिरयानी खिलाई जाती है। गरीब लाचार लोगों की जमीन मकान अपराधियों द्वारा कब्जा की जा रही है और अगर गरीब ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उसकी हत्या कर दी जा रही है।
अपराधियों का महिमा मंडन किया जा रहा है। आज गोल्डन पासवान का परिवार असहाय है, न्याय की गुहार लगा रहा है। इस परिवार को न्याय मिलनी चाहिए। अगर इन्हें न्याय नहीं मिला तो जनता सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
यह भी पढ़े
छात्र-छात्रायें अपनी मेधा का उपयोग लोक कल्याण के लिए करें, यही देशभक्ति है- प्रमोद कुमार मल्ल
दहेज के लिए महिला के साथ किया मारपीट, गर्भ मे पल रहे नवजात की हुई मौत, प्राथमिकी दर्ज
स्थापन दिवस सह उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2024
मनीष बने सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ तदार्थ संचालन कमिटी का सदस्य बधाइयों का लगा ताता
मैं यहां आपका भाई बनकर आया हूं- राहुल गांधी
35 वर्षों से निरंतर प्रकाशित नवबिहार टाइम्स की सकारात्मक पत्रकारिता की सराहना