सिधवलिया की खबरें : कार और ट्रक की टक्कर में क्षतिग्रस्त कार के मालिक ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा चौक पर चार दिन पूर्व हुए कार और ट्रक की टक्कर में क्षतिग्रस्त कार के मालिक ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है l बताते चलें कि चार दिनों पूर्व थानाक्षेत्र के बरहिमा में पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के नेमरा कटहरिया गांव के विनोद कुमार की आल्टो कार में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी l इस टक्कर में अल्टो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रक छोड़कर फरार हो गया था l पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
महिला के घर में घुसकर नगद एवं गहनों की चोरी कर लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सुपौली गांव में एक महिला के घर में घुसकर नगद एवं गहनों की चोरी उसी के पड़ोसियों ने कर ली l उक्त महिला के बयान पर थाने कि पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि छानबीन कर रही है ल प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुपौली गांव की रिंकू देवी ने इसी गांव के रौनक तिवारी और धनंजय तिवारी के विरुद्ध गहने, 19 ह्जार् रुपये नगद और अन्य सामान की चोरी की नामजद प्राथमिकी कराई है l प्राथमिकी में रिंकू देवी ने कहा है कि डेढ़ बजे रात्रि में उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरी की गई है, जगने पर उन्होंनेआवाज लगाई तो ग्रामीणों ने दरवाजा खोला l घर मे दो जोड़ी चप्पल पाया गया जो पहचान करने पर रौनक तिवारी और धनंजय तिवारी की है l पुलिस प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
शराब के नशे में चार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद पुलिस ने विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे में चार युवकों को गिरफ्तार किया l महमदपुर उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा के मदन यादव,सिवान जिले के भगवानपुर थानाक्षेत्र के दिलसदपुर गांव के पिंटू कुमार हलेसरा गांव के अमित कुमार तथा विशुनपुरा बाजार के महम्मद सेराज को शराब के नशे में गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अमेठी में बस दुर्घटना में सारण के एक युवक की मौत, तीन घायल
स्ट्रीट लाइट और सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच करने के लिए जय बिहार फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन
सिसवन की खबरें : पुर्णाहुति के साथ हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ विश्राम
राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन विभाग की प्राथमिकता: आरपीएमयू
ब्रह्म विद्यालय आश्रम से परमहँस दयाल समाधि से निकला पदयात्रा
लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो द्वारा किया गया वृक्षारोपण
पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
84.5 ग्राम स्मैक व रुपये के साथ युवक गिरफ्तार
बिहार के 13 शहरों में शुरु होगी टैक्सी कैब सेवा, सारण भी शामिल
अब सिवान में ही मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगा हर प्रकार का ईलाज
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार।