रघुनाथपुर की रूपा कुमारी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर प्रखंड का बढ़ाया गौरव

रघुनाथपुर की रूपा कुमारी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर प्रखंड का बढ़ाया गौरव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1275 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। जिसमें 822 पुरुष, 450 महिला व 3 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

जिसमें रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव निवासी डॉक्टर तेज प्रताप सिंह की पुत्री रूपा कुमारी ने अपना परचम लहराते हुए सफलता प्राप्त कर पुलिस सब इंस्पेक्टर बन चुकी है। रूपा कुमारी की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार के साथ प्रखंडवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है सभी लोग उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों की बहाली के लिए 5.35 लाख परीक्षार्थीयों ने परीक्षा में भाग लिया था। लिखित परीक्षा में कुल 7,623 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए थे। जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 10 जून से लेकर 19 जून तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में हुआ था। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 7,623 अभ्यर्थियों में से 6788 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। जबकि 835 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

आयोग द्वारा अंतिम चरण के लिए 3727 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। फाइनल रिजल्ट में जिन 1275 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की उनमें एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित थे।

यह भी पढ़े

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 18 की मौत, 30 से अधिक घायल

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने किया सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण 

दो माह पूर्व गायब विवाहिता छपरा से बरामद 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!