एसएमसी प्रतिनिधियों से रूबरू होंगी शिक्षा मंत्री, केशव सभागार में होगा समारोह
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
बेहतरीन कार्य करने वाले विद्यालय प्रबंधन समितियां होंगी सम्मानित।
हरियाणा प्रदेश की शिक्षा राज्य मंत्री सीमा त्रिखा 11 जुलाई को जिला के विद्यालयों की प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों से रूबरू होंगी। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के केशव सभागार में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम व सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के साथ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, निदेशक व अन्य सभी आला अधिकारी भाग लेंगे।
समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक संतोष शर्मा ने बताया कि शिक्षा का क्षेत्र विभिन्न हितधारकों के सहयोगात्मक प्रयासों पर निर्भर करता है। नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009 के तहत स्कूल प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है, जिनका स्कूलों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसी दिशा में जिला स्तरीय पर एसएमसी प्रशिक्षण कार्यक्रम व सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य एसएमसी को सक्रिय व मजबूत करना है। कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों की क्षमता का निर्माण करने, सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सम्मेलन में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।
संतोष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला के उन सभी विद्यालयों की प्रबन्ध समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मुखिया भाग लेंगे, जिनमें छात्र संख्या 100 से अधिक है। सभी प्रतिभागियों के लिए सभी सुविधाएं जुटाने के लिए अनेक टीमों का गठन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है। कक्षा 10वीं, 12वीं, निपुण, एफएलएन आदि कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की प्रबंधन समितियों व विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़े
नदी संवाद से दिया दाहा को बचाने का संदेश
कुरुक्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में 4 आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार
भारी मात्रा में शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : सुल्तानपुर काली माता मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव पर किया गया पूजा अर्चना
पानापुर की खबरें : कम होने लगा गंडक का जलस्तर ,लोगो ने ली राहत की सांस
सारण एसपी ने भेल्दी थाने का किया औचक निरीक्षण
छात्र -छात्राओं की विवरणी ई शिक्षा कोष में इंट्री नहीं करना प्रधानाध्यापक को पड़ा महंगा
राजपुर में केदारनाथ प्रसाद की मनाई गई 15 वीं पुण्यतिथि