अमनौर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप की हुई विदाई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह बीपीआरओ जीतेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया . इस मौके पर उन्हें स्थानान्तरण हुए बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप आदर सम्मान के साथ विदाई दी गई.
बुधवार को प्रखंड आयोजित उक्त कर्यक्रम में उपस्थित मढौरा बीडीओ सुधीर कुमार, अमनौर थानाध्यक्ष महम्मद जफरूद्दीन, भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पानापुर बीडीओ राकेश रौशन सहित अन्य लोगों नें बीडीओ के पद पर रह कर किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया गया कि मंजुल मनोहर मधुप अपने कार्यों के निर्वहन मे अहम भूमिका निभाई है. जो हमेशा याद किये जायेंगे.
उन्हें अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर उनको भावभीनी विदाई दी गई. वहीं अन्य जन प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके द्वारा किये गये योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है. जबकि दुसरी ओर नये बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.
नये बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ को लाभ जिन लोगो तक नही पहुंच रहा है उसे वहा तक पहुंचाएंगे. इस मौक पर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने अपना पदभार नये बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को सौपा. इस पर मुख्य रूप से सीडीपीओ शौम्या कुमारी , उप प्रमुख विक्की राय, जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, मुखिया मुस्तफा अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, सरोज पासवान, बाबु साहब महतो आदि प्रखंड कर्मी सहित सैकड़ो गणमान्य लोग शामिल थे. सभा का संचालन बीसीओ जीतेंद्र कुमार ने किया .
यह भी पढ़े
Raghunathpur: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भारी कटौती से जनमानस परेशान
नवादा के युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, पांच छात्रों ने दारोगा बन क्षेत्र का नाम किया रोशन
देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनी बिहार की मानवी
50 हजार का इनामी बदमाश अशोक सम्राट अरेस्ट:मुंगेर में भाई भी हुआ गिरफ्तार, 2018 से था फरार
भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो बर्खास्त होंगे पुलिसकर्मी : डीजीपी
मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या व अपहरण समेत कई संगीन मामलों में था वांछित
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक