मशरक की खबरें : स्कूटी सवार शिक्षिका घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चैनपुर गांव में स्कूटी सवार शिक्षिका घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराई गई। घायल बेन छपरा गांव निवासी आशा कुमारी हैं जो पानापुर के मध्य विद्यालय रसौली में सरकारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। स्कूटी से चैनपुर गांव होकर घर आ रहीं थीं कि चैनपुर गांव में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
शादी समारोह में जा रहें हार्डवेयर व्यापारी और मुंशी घायल, पीएमसीएच में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोला रोड के हार्डवेयर व्यापारी और उनका मुंशी बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक से पटना रेफर कर दिए गए। घायल गोला रोड निवासी स्व बृजकिशोर प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र अमर प्रसाद और मुंशी इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी स्व शिगेश्वर सिंह का 55 वर्षीय पुत्र अखिलेश सिंह हैं। घटना के बारे में बताया गया कि हार्डवेयर व्यापारी और उनका मुंशी बाइक पर सवार होकर तरैया में शादी समारोह में गये थें कि वहीं बाइक दुर्घटना हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। घायल दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां हार्डवेयर व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है।
लंबी दूरी की बसों में गाइडलाइन की हो रहीं हैं अनदेखी, परिवहन विभाग लापरवाह
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महावीर चौक के बस स्टैंड से दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए जानें वाली बसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं बसों की दुर्घटना में जान या घायल होने के मामले सामने आ रहे हैं। आपकों बता दें कि महावीर चौक से सिल्लीगुड़ी, दिल्ली, रांची,टाटा, राजस्थान यूपी पंजाब के लिए बसें प्रतिदिन चलती है इसके लिए महावीर चौक पर सड़क के किनारे टेबल लगाकर एजेंट टिकट काटते हैं। इन बसो में आधा अधूरे जानकारी के क्षमता से अधिक सवारी भी बैठायी जाती है। जब ट्रेन में सीट की मारामारी बढ़ जाती है तों बसों में भीड़ बढ़ जाती है जिसका पूरा फायदा बस संचालक उठाते है। क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाकर सामान्य से अधिक किराया लेकर यात्रा कराई जाती है। वहीं सवारी के साथ साथ बसों के छत पर अवैध रूप से सामान भी लदा आता जाता रहता है। लंबी दूरी की बसों की लगातार दो दुर्घटना के बाद बस पर चढ़ने वालें यात्रियों में कमी आई है। मौके पर रंजन सिंह ने बताया कि लंबी दूरी जानें वाली अधिकांश बसों में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रहता है जिंससे यात्रा करना ख़तरे से खाली नहीं है। वहीं राजेश ठाकुर ने बताया कि लंबी दूरी की बसों में खर्च की कटौती के लिए एक ही चालक रखा जाता है। यात्री कुमार रजनीश ने बताया कि कभी भी बसों में सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जाता है बसों के कागज़ात, परमिट,आग बुझाने वाला यंत्र, इंश्योरेंस , आपाताकालीन मेडिकल कीट की जानकारी यात्री तक को पता नहीं चल पाती है। जबकि सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से बसो के बाहर सारी जानकारी बड़े बड़े अक्षरों में लिखने का प्रावधान है पर जब यात्रियों की संख्या बढ़ती है वैसे ही जहां तहां से बसे लाकर लापरवाही से सवारी बैठा दी जाती है। बस स्टैंड अवस्थित बस टिकट एजेंट ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बसें सवारी की आवग पर बसें चलती हैं कभी भी परिवहन विभाग कागजात की जांच नहीं करता है सारी सेटिंग पर निर्भर है। वहीं लंबी दूरी के लिए एक ही चालक रखा जाता है जिसके आराम के लिए कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं रखी जाती है।
बाइक सवार दो शख्स को स्कूल वाहन ने मारा टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चैनपुर गांव में अनियंत्रित स्कूली वाहन ने बाइक सवार दो को टक्कर मार दिया और फरार हो गया। घायल को गश्ती पर निकलें थानाध्यक्ष धनंजय राय ने गश्ती वाहन में लाद इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। घायल गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी सुरेंद्र दुबे का 49 वर्षीय पुत्र रामाकांत दुबे और सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के बजरहिया गांव निवासी बबन देव ओझा का 40 वर्षीय पुत्र अमरेश ओझा के रूप में हुई। घायल बरौली से बजरहिया शादी समारोह में शामिल होने आ रहें थें। घायलों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भारी कटौती से जनमानस परेशान
नवादा के युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, पांच छात्रों ने दारोगा बन क्षेत्र का नाम किया रोशन
देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनी बिहार की मानवी
50 हजार का इनामी बदमाश अशोक सम्राट अरेस्ट:मुंगेर में भाई भी हुआ गिरफ्तार, 2018 से था फरार
भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो बर्खास्त होंगे पुलिसकर्मी : डीजीपी
मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या व अपहरण समेत कई संगीन मामलों में था वांछित
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक