स्वच्छ भारत का सपना स्वच्छ गांवों से ही साकार होगा : सांसद नवीन जिंदल
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, पलवल :
कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना स्वच्छ गांवों से ही साकार होगा। स्वच्छता कायम रखना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं। इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। सांसद नवीन जिंदल लाडवा विधानसभा के गांव कलाल माजरा, उमरी व किशनपुरा सहित कई गांवों में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे गांव गांव जाकर लोगों से मिलेंगे और उनका धन्यवाद करने के साथ-साथ समस्याएं भी सुनेंगे। उनका प्रयास है कि स्वच्छता एवं विकास के मामले में लोकसभा सबसे अग्रणी हो।
सांसद जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र कैथल की तरफ से आने वाली सड़कों को फोरलेन करने के लिए वे प्रयास करेंगे। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा जाएगा। उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं की जानकारी भी दी।
इसके साथ-साथ लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी बताए। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, सरस्वती विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच, डॉ. गणेश दत्त, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रवीण चौधरी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, कुलदीप राज सरपंच, गुरु दत्त शर्मा, रवि प्रकाश, गुलशन सैनी, बसंत लाल सरपंच प्रतिनिधि, संजीव कुमार, शीशपाल, बीडीपीओ साहब सिंह, विनोद अग्रवाल, मंजू देवी बाली राम नंबरदार, संजीव सैनी सरपंच, बरखा राम, दीपक सैनी, राजेंद्र सैनी, राजकुमार, रामपाल सैनी, नरेंद्र सैनी व चंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
हरियाणा भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का हुआ कुरुक्षेत्र में भव्य स्वागत
जम्मू एवं कश्मीर में एसवीएसयू के मॉडल पर बनेगी स्किल यूनिवर्सिटी
बाराबंकी पुलिस ने सफाईकर्मी की हत्या का किया खुलासा
अनंत अंबानी की शादी के लिए बुक हुए 100 प्राइवेट जेट