विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए 

विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,कुरुक्षेत्र –

बच्चों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।

कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई : विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों एवं युवाओं में भी जागरूकता नजर आई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शिक्षिका सुनीता शर्मा ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेषकर शिक्षकों ने अलग-अलग विषय पर अपने विचार विद्यार्थियों के साथ साझा किए। कार्यक्रम नोडल अधिकारी सरोज रवीश ने भी बच्चों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। विद्यार्थियों को शिक्षा की की महत्ता के साथ अपने परिजनों को शिक्षा दिलाने के प्रति सजग करने के लिए भी मोटिवेट किया गया।

शिक्षिका सुमन गौतम ने विद्यार्थियों को जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाले पर्यावरण में बदलाव के प्रति बच्चों को सचेत किया। उन्होंने छात्राओं को बताया गया कि बढ़ती जनसंख्या ही हर समस्या की जड़ है। बढ़ती जनसंख्या के कारण ही गरीबी समाज के अंदर बढ़ रही है। इस अवसर पर पूजा मान ने पेड़ों की महत्ता बारे बताया कि यह जो पर्यावरण में बदलाव हो रहा है यह जनसंख्या वृद्धि के कारण कटने वाले पेड़ों के कारण हो रहा है।

 

हमें एक पेड़ अपने आसपास लगाना चाहिए और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी सजग करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, लघु नाटिका, कविता पाठ, स्लोगन राइटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सिमरन, प्राचार्य अश्वनी कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट और गाइड की रूपरेखा के अनुसार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं व शिक्षक।

यह भी पढ़े

हरियाणा भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का हुआ कुरुक्षेत्र में भव्य स्वागत

जम्मू एवं कश्मीर में एसवीएसयू के मॉडल पर बनेगी स्किल यूनिवर्सिटी 

बाराबंकी पुलिस ने सफाईकर्मी की हत्या का किया खुलासा

अनंत अंबानी की शादी के लिए बुक हुए 100 प्राइवेट जेट

सरकारी स्कूलों की कार्य प्रणाली और बेहतर करने में अहम भूमिका निभाए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी : शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!