Breaking

पटना के इस पॉश इलाके में युवक की हत्या; घर लौट रहा था, अपराधियों ने खदेड़कर मारी गोली

पटना के इस पॉश इलाके में युवक की हत्या; घर लौट रहा था, अपराधियों ने खदेड़कर मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में एक युवक की हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने खदेड़कर उसे गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम दोड़ दिया। घटना पटना के पॉश इलाका कहे जाने वाले में राजा बाजार के चौधरी टोला गली में हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक की पहचान राकेश कुमार 40 वर्ष चौधरी टोला निवासी के रूप में हुई है। पहली गोली नहीं लगी, तब जान बचाने के लिए भागने लगा पुलिस ने घटनास्थल से एक दीवाल में फंसे हुए गोली के बुलेट को भी बरामद किया है। घटना की पुष्टि करते हुए एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनोद पीटर ने बताया कि उनके परिजनों से जानकारी ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि राकेश कुमार मूल रूप से सीतामढ़ी का निवासी था और पटना के चौधरी टोला में किराए में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था। रात काम से वह अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर एक गोली चलाई जो मिस कर गया। इसके बाद वह खुद को बचाने के लिए भागने लगा। इस बीच अपराधियों ने काफी दूर तक खदेड़कर राकेश कुमार को गोली मारी दी।

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस इधर, वारदात के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट थाने को दी। रात्रि के वक्त ही राकेश कुमार को एक अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनोद पीटर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़े
महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

मशरक की खबरें :  सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम

यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत

रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त

विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए 

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने बताया गुप्त नवरात्र को मोक्ष की कामना के लिए महत्वपूर्ण माना गया है 

Leave a Reply

error: Content is protected !!