मशरक की खबरें : सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के दुरगौली गांव में सांप के डसने से युवक की मौत हो गई। मृतक दुरगौली गांव निवासी उज्जैन ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार हैं। घटना के बारे में बताया गया कि युवक घर में बिछावन पर सोया हुआ था उसी दौरान विषैले सांप ने डंस लिया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। वहीं मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।
आकाशीय बिजली गिरने से अधेर महिला की मौत , परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक में शुक्रवार को हो रहीं बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर के बाहर एक अधेर महिला इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही उसके परिवार के लोगों को हुई, तों परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाया जहां चिकित्सक ने मौत हो जाने की बात बताई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक मगुरहा गांव निवासी स्व हदया सिंह की 55 वर्षीय पत्नी मीरा देवी हैं। मृतक की पति की पहले ही मौत हो चुकी है वहीं उसको तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश सुबह से हो रहीं थी इसी बीच बारिश बंद होने पर जैसें ही अधेर महिला घर के बाहर निकली,उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ा और मौत हो गई। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुवाअजा दिलवाया जाएगा।
पूर्णाहुति और भंडारा के साथ सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के गोढ़ना बाजार अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा को आयोजित 7 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ संपन्न हो गया। यज्ञाचार्य सोनू तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ-साथ विधि विधान से यजमान विजेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में मंदिर परिसर के गर्भगृह में शिवलिंग और नंदी महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा पूरा कर हवन का कार्य संपन्न कराया।
इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने को लेकर गोढ़ना के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। सात दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
प्रवचन कर्ताओं ने श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक र्ग्रंथ पर आधारित प्रवचन सुनाया। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। हवन व भंडारा के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ। भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। मौके पर विजेन्द्र तिवारी,टनू बाबा, हरेश्वर सिंह, धर्मेंद्र कुमार,रामबाबू सिंह, अरविंद सिंह, आशुतोष कुमार, अनिल शर्मा समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत
रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए