अवैध पत्थर लदे हाईवा पर कार्रवाई के बाद निगरानी के रडार पर थे थानेदार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शंभुगंज थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई के तार पीरपैंती थाना से एक मामला से जुड़ा हुआ है। उस वक्त ब्रजेश कुमार पीरपैंती थाना के अध्यक्ष थे। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि केएस सेठ के नाम से संचालित कई हाईवा को अवैध पत्थर लेकर झारखंड से बिहार आने पर पीरपैंती थाना में पकड़ा गया था।
इस दौरान पकड़े गए हाईवा पर 10 लाख का फाइन कराया गया था। इसको छोड़ने के लिए सेंट्रल डेपुटेशन पर गए एक डीआईजी स्तर के पदाधिकारी, जो हाईवा मलिक के पुत्र हैं, ने ब्रजेश कुमार को फोन कर ट्रक को छोड़ने का दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन किया।
इसके बाद वाहन के मालिक ने ही उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। थाने में दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा शंभुगंज थाना में थानाध्यक्ष के आवास पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई का यह पहला मामला था। थाना में इस प्रकार की कार्रवाई से दूसरे दिन भी थाना परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।
गुरुवार को सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने शंभुगंज थाना पहुंचकर प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष सिया भारती, अपर अध्यक्ष कुंदन कुमार से मिलकर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के विरुद्ध निगरानी की कार्रवाई की जानकारी ली।
यह भी पढ़े
“तीन बार और डसूंगा, नौवीं बार तू नहीं बचेगा…”
महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज
मशरक की खबरें : सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत
रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए