सीवान में दूल्हा-दुल्हन के चलती गाड़ी पर गोलीबारी,दूल्हे के दोस्त को लगी गोली जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान में अपराधियों ने एक दुल्हा-दुल्हन के चलती गाड़ी पर गोली चला दिया है। जिसमे दुल्हा के दोस्त के हाथ में गोली लगी है। बताया जा रहा है की गुरुवार को गोपालगंज जिला के बाराचांप गांव से दारौंदा थाना क्षेत्र के उजायँ गांव में बारात आयी थी। आज शुक्रवार को दुल्हन की बिदाई की गई। दुल्हा-दुल्हन की गाड़ी जैसे ही दारौंदा के रेलवे फाटक के समीप पहुंचा, पीछा कर रहे अपराधियों ने गाड़ी पर गोली चला दिया। इसमें दूल्हे के दोस्त के दाएं हाथ के छोटी उंगली में गोली लगी है। हालांकि कार चालक कार तेजी से लेकर भाग गया।
और कार सीधे महादेवा थाना परिसर में लेकर चला गया और घटना के बारे पुलिस को बताया। महादेवा थाना की पुलिस घायल को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। 7 जुलाई को दुल्हन के भाई पर उसी जगह पर चली थी गोली जिसका पटना में इलाज जारी है,दारौंदा रेलवे फाटक के समीप उसी जगह पर 7 जुलाई को भी अपराधियों के दुल्हन के भाई अंशु यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। तब अंशु अपने बहन के शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहा था।
उसके दाहिने गाल में गोली लगी है उसका पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।इस संबंध में लड़की के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने बेटा को लेकर पटना पीएमसीएच में इलाज कर रहे हैं। शादी के समय वह अपने घर पर भी नहीं थे। आज सुबह उन्हें सूचना मिली है कि आज फिर से उनके बेटी और दामाद के ऊपर गोलीबारी की गई है। उन्होंने कहा की कुछ अपराधी उनके पीछे पड़े हुए हैं।
हालांकि घटना के कारण के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा। क्या कहती है पुलिस। इस संबंध में दरौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। उसके भाई के ऊपर हुए गोलीबारी मामले में एक आरोपी ने सरेंडर किया है। अन्य के लिए छापेमारी जारी है। वही आज की घटना के बारे में कहा कि भाई के ऊपर हुई गोलीबारी और आज की घटना का तार जुड़ता हुआ दिख रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
अवैध पत्थर लदे हाईवा पर कार्रवाई के बाद निगरानी के रडार पर थे थानेदार
बेटी क़ी विदाई से ठीक 24 घंटे पहले पिता का क़त्ल, बेटी के प्रेमी ने क़ी लोमहर्षक वारदात
“तीन बार और डसूंगा, नौवीं बार तू नहीं बचेगा…”
महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज
मशरक की खबरें : सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत
रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए