Breaking

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ सकता है भारी : जशनदीप सिंह रंधावा 

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ सकता है भारी : जशनदीप सिंह रंधावा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई।

सोशल साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्सटाग्राम और ट्विटर पर रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड सकता है। पुलिस हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेगी। यदि लाइसेंस धारक ऐसा करता है तो उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने जारी अपने आदेश मे जिला पुलिस को ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है, जो सोशल साइट्स पर हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि शिकायत होने पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है। ऐसा करना असला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सौशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। ऐसा करने वाले के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसमें आरोपित को तीन साल से दस साल तक की जेल हो सकती है। इस कानून में असला लाइसेंस अनिवार्य रूप से निरस्त करने का भी निर्देश है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फोटो लगाना गैर कानूनी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अगर आपको कोई हथियारों के साथ फेसबुक पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करते हुए दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कुछ लोग लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं, पुलिस ने इनके खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े

मांझी  की खबरें :  माँझी रेलपुल की छत पर चढ़कर करतब दिखा रहा विक्षिप्त युवक नीचे गिरा

सीवान में स्वर्ण व्यवसायी पर गोलीबारी, सोने-चांदी से भरा थैला भी लूट ले गए अपराधी

देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस एवं 06 सिम कार्ड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

नेपाल बस हादसा में सात भरतीय की मौत 

यूपी की खबरें :  चल अचल संपत्ति का विवरण ना देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर सरकार जल्द कर सकती है कार्रवाई

सीवान में दूल्हा-दुल्हन के चलती गाड़ी पर गोलीबारी,दूल्हे के दोस्त को लगी गोली जांच में जुटी पुलिस

बिहटा में युवक को अपराधियों ने गोली मारी:डीएसपी बोले- हत्या करने वाले भी गांव के ही हैं

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!