सिसवन की खबरें : दाहा नदी मेंं नहाने के दौरान युवक डूबा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित दाहा नदी मे शनिवार को नहाने के दौरान एक युवक लापता हो गया.आसपास लोगों ने उसे डूबता देखा तो बचाव के लिए दौड़े, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण गोताखोर के माध्यम से उसकी तलाश शुरू कर दिया .लापता युवक की पहचान चैनपुर निवासी मुन्ना साह के रूप मे हुइ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार को युवक चैनपुर के पासी टोला घाट पर नहाने के लिए आया था. वह अपना चप्पल घाट पर रख कर तैराकी करने के लिए नदी में कूद गया.बताया गया कि कुछ देर तैरने के बाद युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगे.डूबते हुए मदद के लिए आवाज लगाई।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैनपुर निवासी फिरोज अली के रूप में हुई है। पुलिस ने उस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्याल भेज दिया।इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल ने जानकारी दी ।
भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 2 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया।
इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
भीखपुर में हुई मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के भिखपुर गांव में मारपीट की घटना में महिला हुई घायल।सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला भिखपुर गाँव निवासी नीरज कुमार की पत्नी काजल देवी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
हसनपुरा थाना में जनता दरबार आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीन से जुड़े पांच मामलों का निपटारा किया गया।जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के उपस्थिति में की गई। इस दौरान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुचे लोगो का जमीनी विवादों का निपटारा किया गया।जनता दरबार में पहुंचे कुल 5 फरियादियों ने भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण, भूमि बंटवारा आदि से संबंधित मामले को जनता दरबार मे लाए थे। जहां अधिकारियों ने संबंधित वादी व प्रतिवादी के बात सुन कागज जांचोपरांत पांच मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।
यह भी पढ़े
डोली में बैठ मनोहर विवाह करने पहुंचा जई छपरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़
पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए भाजपा से अन्य दिवस को लेकर 15 सवाल किए
नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी जैकी मांझी गिरफ्तार
मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये
सीवान के मथुरापुर में महिला के सिर में गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा
जदयू जिला सचिव ने नीलगायों से मुक्ति दिलाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की कृषि मंत्री से मांग की
Raghunathpur: गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन