मांझी की खबरें – नंदलाल सिंह काॅलेज में पौधारोपण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत नंदलाल सिंह काॅलेज जैतपुर- दाउदपुर के परिसर में शनिवार को प्राचार्य प्रो. डॉ केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के इकाईयों द्वारा पौधारोपण किया गया। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत इस पौधारोपण अभियान में शिक्षक समेत एनएसएस के बहुत से स्वयं सेवक शामिल हुए। इस दौरान प्राचार्य ने पर्यावरण की रक्षा में वृक्ष के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि पेड़- पौधे प्रकृति के महत्वपूर्ण अंग है। इनके बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नही की जा सकती। प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने स्वयं सेवक छात्र- छात्राओं से अपने घर के आसपास भी हर साल कम से कम एक-एक वृक्ष लगाने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। पौधारोपण अभियान में एनएसएस के कार्यक्रम समन्यवयक डॉ चंद्रभान राम, डॉ प्रवीण पंकज व डॉ संजय कुमार के अलावें डॉ स्वर्गदीप शर्मा, डॉ आफताब आलम, डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ इंदु कुमारी, डॉ रूबी चंद्रा, डॉ राकेश रंजन, डॉ मनोज कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ आशीष प्रताप सिंह समेत आलोक सिंह, संजय सिंह आदि कालेज कर्मी मौजूद थे।
मैरवां शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी प्रखंड के मैरवां गांव स्थित शिव मंदिर पोखरा परिसर में शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत हवन पूजन के साथ 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम आरंभ हुआ।जगत कल्याण के उद्देश्य से शुरू हुए अखण्ड अष्टयाम में क्षेत्र के चर्चित व्यास प्रदीप सिंह एवं विनोद सिंह की मंडली द्वारा हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे के सांगीतिक संकीर्तन से आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है। अष्टयाम में आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। जिसका समापन रविवार को विधिवत भव्य आरती व भजन-कीर्तन के साथ होगा।
यह भी पढ़े
पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए भाजपा से अन्य दिवस को लेकर 15 सवाल किए
नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी जैकी मांझी गिरफ्तार
मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये
सीवान के मथुरापुर में महिला के सिर में गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा
जदयू जिला सचिव ने नीलगायों से मुक्ति दिलाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की कृषि मंत्री से मांग की
Raghunathpur: गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन