मशरक की खबरें :  पिक अप – बाइक की टक्कर में पति-पत्नी और बेटा घायल

मशरक की खबरें :  पिक अप – बाइक की टक्कर में पति-पत्नी और बेटा घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के सियरभुक्का में अनियंत्रित पिक अप – बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए वार्ड पार्षद अवधेश सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल गोपालगंज जिले के हरदिया चमनपुरा गांव निवासी चंद्रावती देवी उम्र 44 वर्ष पति सुदीश राय, विनय कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुदीश राय और सुदीश राय उम्र 40 वर्ष पिता युगुल राय हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पिक अप को कब्जे में ले लिया। घायलों ने बताया कि वे मशरक के गोपाल वाड़ी गांव में अवस्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आ रहें थें कि पिक अप ने टक्कर मार दी। चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने पत्नी की गंभीर हालत देख सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

 

विशालकाय वट वृक्ष दालान पर गिरा,  कोई हतात नहीं

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के हंसापीर गांव के वार्ड -14 में विशालकाय वट वृक्ष शनिवार की दोपहर अचानक भड़भड़ा कर बगल के दालान पर गिर पड़ा। वहीं दालान और वट वृक्ष के नीचे बैठें लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीण अशोक यादव अजनबी ने बताया कि विशालकाय वट वृक्ष गिरने से पुण्य देव राय का दालान क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं बिजली का पोल भी टूट गया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते नीचे बैठें लोग नहीं भागते तो जान माल की बड़ी क्षति हो सकती थी। मौके पर वन विभाग को सूचना दे दी गई है।

 

महिला के खाते से 20 हजार की धोखाधड़ी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के पिलखी गांव में महिला के खाते से धोखाधड़ी कर 20 हजार रुपए की निकासी करने का मामला सामने आया है मामले में महिला पिलखी गांव निवासी मणी देवी पति राजेश दास ने बताया कि उसने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा है उसी की निकासी को गंडामण बाजार पर सीएसपी केंद्र पर गयी तों निकासी नहीं हुई। उसी के गांव के राकेश राम जो फाइनेंस कंपनी का एजेंट हैं उससे फोन कर जानकारी दी तो उसने उसका पिन मांगा। जब वह खाते में फिर से निकासी की जानकारी ली तों पता चला कि खाते से 20 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है महिला ने नामजद आरोपी बना थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े

शिक्षाविदों ने पूर्व प्राचार्य विक्रमा दित्य दुबे के 93 वां जन्मोत्सव मनाया

सिसवन की खबरें : दाहा नदी मेंं नहाने के दौरान युवक डूबा

डोली में बैठ मनोहर विवाह करने पहुंचा जई छपरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए भाजपा से अन्य दिवस को लेकर 15 सवाल किए

 नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी  जैकी मांझी गिरफ्तार

मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये

Leave a Reply

error: Content is protected !!