सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के रखरखाव में दिखाएं रूचि : नवीन जिन्दल
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र –
हल्का कैथल के गांवों में सांसद नवीन जिन्दल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।
कैथल, 13 जुलाई : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के तहत कैथल जिला में सरकार की ओर से 1000 करोड रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज तैयार किया जा रहा है। इससे यहां युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ बच्चों खासकर बेटियों को मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। इस उपलब्धि का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक लीलाराम को जाता है, जिन्होंने यहां की जरूरत को समझा और उसे पूरा करने के प्रयास किए। सांसद नवीन जिंदल भाजपा विधायक लीलाराम के साथ गांव मुंदड़ी, सांपन खेड़ी, ग्योंग, कठवाड़, दयोरा, जसवंती, नौच और बलवंती में आयोजित कार्यक्रमों में जनता से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि किसी भी चीज को बनाना बहुत आसान है। लेकिन उसे मेंटेन रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए उनका सभी से आह्वान है कि गांव में सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। सभी गांव वासियों को उनका समुचित रखरखाव करने में रूचि दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार वे पिछले कार्यकाल से 10 गुना काम अधिक करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। प्रत्येक गांव में युवाओं की मांग पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम स्थापित किए जाएंगे। बच्चों को क्रिकेट, वॉलीबॉल जैसे खेलों की किटें पहुंचाई जाएंगी ताकि युवा वर्ग नशे जैसी प्रवृत्ति से बचते हुए खेलों में अपना भविष्य संवार सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता का ख्याल रखें और भाईचारा बना कर रखें। इसके साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को अपना कर किसान पेस्टिसाइड के प्रभाव से बच सकते हैं। सांसद जिन्दल के उपरोक्त सभी गांवों के कार्यक्रमों में अधिकारियों की टीम ने लोगों की समस्याओं का भी निवारण किया।
इस अवसर पर विधायक लीला राम, राव सुरेंद्र सिंह, राजपाल तंवर, मनीष कठवाड, डीडीपीओ कंवर दमन, रघुबीर फौजी, सुरेश नौच, रामप्रताप गुप्ता, कृष्ण बंसल, मुकेश जैन, रामस्वरूप जिंदल,सुरेश तंवर, जसबीर सरपंच, उषा मचल, रामदिया यादव, एनडी गोयल जय भगवान शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, सरपंच विक्रम सिंह, नसीब ककहेड़ी, सतीश पूर्व सरपंच, जगा राम सैनी, राज रमन दीक्षित रामस्वरूप संदीप ढुल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
शिक्षाविदों ने पूर्व प्राचार्य विक्रमा दित्य दुबे के 93 वां जन्मोत्सव मनाया
सिसवन की खबरें : दाहा नदी मेंं नहाने के दौरान युवक डूबा
डोली में बैठ मनोहर विवाह करने पहुंचा जई छपरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़
पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए भाजपा से अन्य दिवस को लेकर 15 सवाल किए
नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी जैकी मांझी गिरफ्तार
मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये