Breaking

सरयू नदी में आये उफान से मांझी के छोटकी फुलवरिया गाँव में एक किलोमीटर लंबा कटाव तेज

सरयू नदी में आये उफान से मांझी के छोटकी फुलवरिया गाँव में एक किलोमीटर लंबा कटाव तेज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कटाव की वजह से पिछले पाँच दिनों के भीतर दस एकड़ से अधिक की परवल लगी भूमि सरयु में विलीन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, माँझी, सारण (बिहार):

सरयु नदी में अचानक आये उफान के बाद माँझी प्रखंड के छोटकी फुलवरिया गाँव के सामने देवी स्थान से लेकर डोमावीर तक लगभग एक किमी की दूरी तक जबरदस्त कटाव शुरू हो गया है। कटाव की वजह से पिछले पाँच दिनों के भीतर दस एकड़ से अधिक की परवल लगी भूमि सरयु में विलीन हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तीब्र गति से हो रहे कटाव के कारण नदी की तेज धारा अब बांध से महज 20 से पच्चीस फुट की दूरी तक आ पहुँची है।

तेजी से हो रहे कटाव की वजह से गाँव के लोग दहशत में हैं। लोगों ने बताया कि कटाव स्थल पर बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा पेड़ की डाली आदि डालकर कटाव रोकने की मात्र खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी भरी बोरी डालकर कटाव पर तत्काल काबू पाया जा सकता है।

ग्रामीणों ने आशंका व्‍यक्त की है कि यदि समय रहते कटाव को नही रोका गया तो दो चार दिनों के भीतर बाढ़ रोकने के उद्देश्य से बना बांध खुद ही नदी में ध्वस्त होकर विलीन हो जाएगा। लोगों का अनुमान है कि कटाव की कहर से यदि बांध को यदि नही बचाया गया तो उसके ध्वस्त हो जाने के बाद सरयु का पानी प्रखंड के दर्जनों गाँवों में आसानी से प्रवेश कर जाएगा तथा उन गाँवों में भयंकर तबाही मच जाएगी।

इस बीच जदयू नेता निरंजन सिंह ने आरोप लगाया है कि बाढ़ से पहले कटाव रोकने की दिशा में विभागीय एसडीओ तथा जेई ने किसी भी तरह की कोई ठोस पहल नही की और अब जब सरयु का कटाव परवान पर है तब पेड़ की डाली पानी में डालकर कटाव रोकने की मात्र खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कटाव रोकने हेतु विभागीय स्तर पर किये जा रहे असफल प्रयास तथा कथित रूप से राशि की लूट खसोट की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है।

यह भी पढ़े

भाटी गैंग के शार्प शूटर को अरेस्ट करने गई STF व UP पुलिस टीम को झेलना पड़ा विरोध, STF की गाड़ी तोड़ी

जेठुली कांड का 50 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार, पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बिहार में बिना परमिट चल रही बसों के खिलाफ शुरू हुआ एक्शन

जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव प्रोफेसर रवि प्रकाश बब्‍लू को बदमाशों ने मारी गोली, घायल

सीवान में दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

सीवान के सांस्कृतिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा टेराकोटा प्रदर्शनी!

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!