नाबालिग चालकों के हाथ में टोटो, दे रही है किसी बड़ी हादसा का दावत

नाबालिग चालकों के हाथ में टोटो, दे रही है किसी बड़ी हादसा का दावत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फर्राटा भरने वाले अधिकांश टोटो (ई-रिक्शा)  की कमान आज कल नाबालिगों के हाथ में दिखाई दे रही है। बिना लाइसेंस के चालक इस हल्के वाहन को तेज रफ्तार में दौड़ा रहे हैं। इससे लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है।

नाबालिगों के हाथों में स्टेयरिंग होने से शहर में ई-रिक्शा पलटने की कई घटनाएं भी ही चुकी हैं। सरकारी अस्पताल चौक पर सैलून संचालक राजेश ठाकुर ने बताया कि मशरक में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर महावीर चौक, पेट्रोल पंप चौक, यदु मोड़,अस्पताल चौक, मशरक जंक्शन, सिद्धिदात्री मंदिर परिसर के सामने सड़क पर ही सड़क पर अवैध स्टैंड बन गये हैं।

सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर ही ये वाहन खड़े कर देते हैं यदि मरीजों के एम्बुलेंस आने पर इन्हें हटाने के लिए बोला जाता है तों मारपीट पर उतारूं हो जातें हैं इतना ही नहीं इनमें से अधिकतर के पास लाइसेस और वाहन के कागजात तक नहीं है।

 

चरिहारा गांव निवासी रंजन सिंह ने बताया कि लोगों की जान खतरे में डालकर फर्राटा भरने वाले ऐसे वाहन चालकों पर नजर पड़ने के बाद भी पुलिस ने उन्हें यातायात नियम बताना मुनासिब नहीं समझ रही है। बैट्री से चलने वाला ई-रिक्शा बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का माध्यम बन गए है।

यही कारण है कि इलाके में हजारों युवक ई-रिक्शा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अन्य लोगों को ढोने के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल ले जाने और घर पहुंचाने का कार्य भी कर रहे हैं और लापरवाही पूर्वक उसे दौड़ा रहे हैं।

चालक को यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने से बिना इंडीकेटर जलाए ही अचानक वाहनों को जहां मोड़ दे रहे हैं, वहीं सवारियों के आवाज लगाने पर अचानक सड़क पर ही वाहन का ब्रेक लगा दे रहे हैं, जिससे पीछे और सामने से आने वाले वाहनों से टकराने का भय बना रह रहा है। वहीं वाहन में तीस किमी रफ्तार का मीटर लगा हुआ है लेकिन चालक इसे हवा में उड़ा रहे हैं।

इस वाहन की हालत यह है कि यह काफी हल्का है। तेज रफ्तार चलने के दौरान अगर छोटे गड्ढे में भी इसका पहिया चला गया तो वाहन पलटने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। बावजूद चालक तेज रफ्तार से इसे दौड़ा रहे हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि शायद कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद पुलिस इस मनमानी पर रोक लगाने की कवायद शुरू करे।

पूर्व सरपंच बिनोद प्रसाद ने कहा कि पुलिस लगातार दोपहिया वाहनों की जांच तेजी से कर रही है। बिना हेलमेट या ट्रिपल लोड दो पहिया वाहन को देखते ही रोककर चालान काटा जा रहा है। लेकिन, ऐसा लगता है कि ई-रिक्शा के मामले में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग आंखें बंद किए हुए हैं।

यह भी पढ़े

महाराजगंज सांसद रेप पीड़िता से मिले, परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

 दाउदपुर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सरयू नदी में आये उफान से मांझी के छोटकी फुलवरिया गाँव में एक किलोमीटर लंबा कटाव तेज

भाटी गैंग के शार्प शूटर को अरेस्ट करने गई STF व UP पुलिस टीम को झेलना पड़ा विरोध, STF की गाड़ी तोड़ी

जेठुली कांड का 50 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार, पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बिहार में बिना परमिट चल रही बसों के खिलाफ शुरू हुआ एक्शन

जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव प्रोफेसर रवि प्रकाश बब्‍लू को बदमाशों ने मारी गोली, घायल

सीवान में दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

सीवान के सांस्कृतिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा टेराकोटा प्रदर्शनी!

Leave a Reply

error: Content is protected !!