डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित
लेखनी से समाज में सकारात्मकता के संचार के लिए इंस्टालेशन कार्यक्रम में दिया गया सम्मान
रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” के प्रेसिडेंट बने मार्क्स हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर प्रदीप कुमार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान नगर की एक प्रमुख सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” का इंस्टालेशन कार्यक्रम मार्क्स हॉस्पिटल के निकट स्थित उत्सव गार्डन में रविवार की संध्या में आयोजित हुआ। क्लब के चार्टेड प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी को पदभार सौंपा गया।
इसमें ईएनटी सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार क्लब के प्रेसिडेंट बने। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीटीन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मधुमिता सिंह और डॉक्टर श्वेता द्वारा किया गया।
आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के उपरांत कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। सबसे पहले रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” की नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया।
ईएनटी सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार प्रेसिडेंट, श्री सुधीर पाठक वाइस प्रेसिडेंट, श्री राजीव रंजन कुमार सेक्रेटरी, श्री नीलेश वर्मा ज्वाइंट सेक्रेटरी, डॉक्टर अजीत सिंह कोषाध्यक्ष बने।
वरिष्ठ रोटेरियन ने अपने संबोधन में नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सामुदायिक सेवा के संदर्भ में बेहतर से बेहतर प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, सड़कों पर रेडियम रिफ्लेक्टर आदि प्रयासों से रोटरी क्लब ऑफ सीवान”संकल्प सामुदायिक सेवा में महती भूमिका निभा रहा है।
इसके बाद कार्यक्रम में समाज में सकारात्मक योगदान देनेवाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। सबसे पहले शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय कुमार सिंह, चार्टर सेक्रेटरी पंकज चौरसिया और नव नियुक्त प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर गणेश दत्त पाठक अपनी लेखनी से समाज में सकारात्मकता के संचार में बेहद शानदार भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर युवा चित्रकार रजनीश मौर्य को सीवान में टेराकोटा की पुरातन कलात्मक शैली को पुनर्जीवित करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रॉयल पब्लिक डेफ स्कूल के डायरेक्टर संगीता पाठक और अरविंद पाठक को भी मूक बधीर बच्चों के शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अन्य आगत अतिथियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर सामुदायिक सेवा में विशेष प्रयत्न जारी रखने का संकल्प दोहराया।