मेघालय, गुजरात समेत बिहार में साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड नीरज नालंदा से गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सोशल मीडिया पर सस्ती दर पर लोन देने, केबीसी समेत कई हथकंडे अपना कर ग्राहकों की बैंक डिटेल लेने के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले मास्टरमाइंड नीरज कुमार को मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह नालंदा िजले के हिलसा का रहने वाला है। जेल भेजे जाने से पूर्व नीरज ने बताया कि फेसबुक पर उसकी कई प्रोफाइल है। िजसके जरिए सबसे सस्ती दर पर लोन देने के नाम पर ग्राहकों को फांसता है।
इसी माध्यम से वह बैंक खाते की जानकारी ले लेता है। तकरीबन 30 लाख की ठगी के मामले में उसका नाम सात माह पहले सामने आया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। साइबर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने साइबर फ्रॉड गैंग से जुड़े एक दर्जन से अधिक शातिरों व अन्य के नाम बताए हैं। गैंग का पांचवां शातिर व नीरज का साथी पटना का सुनील कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। साइबर फ्रॉड के मास्टर माइंड नीरज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
चार माह तक जेल में बंद था। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से साइबर फ्रॉड करने लगा।साइबर डीएसपी सीमा देवी ने दिसंबर माह में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड कर 30 लाख से अधिक की ठगी में शामिल एमआईटी के दो छात्र समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसमें आकाश व फैजान एमआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स फोर्थ सेमेस्टर का छात्र है। उसी समय पूछताछ में नीरज के संबंध में जानकारी मिली थी। नीरज ही गैंग को नया सिम व डेबिट कार्ड बस के जरिए भेजता था।नीरज के पास से एक मोबाइल और एक लैपटॉप िमला है। िजसकी जांच की जा रही है। उसके खाते को भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में गुजरात और मेघालय सहित अन्य राज्यों में इसके खिलाफ कंप्लेन होने की सूचना िमली है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। – सीमा देवी, साइबर डीएसपी
यह भी पढ़े
कोई पुल ऐसे ही नहीं गिर जाता है!
धार ‘भोजशाला’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ याचिका दायर
मांझी की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
हिंदी में हो कानून की पढ़ाई, कोर्ट में बहस आसान हो- डीवाई चंद्रचूड़
सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल
मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित
ई प्रमोद मल्ल ने सब इंसपेक्टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई