दाउदपुर की खबरें : ऑल्टो कार से नौ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, दाउदपुर, सारण (बिहार):
सारण जिल के दाउदपुर थाना पुलिस ने एकमा मांझी मुख्य पथ पर नवलपुर गांव के समीप सोमवार को वाहन जांच के दौरान एक ऑल्टो कार से नौ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली के बाद उनके नेतृत्व में रंजीत कुमार अशोक कुमार ,रवि दास के साथ टीम गठन कर मांझी एकमा पथ पर नवलपुर मोर पर वाहन चेकिया किया जा रहा था तभी मांझी से आ रही ऑल्टो करने पुलिस को देख गाड़ी घूमने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने गाड़ी को दबोच लिया और जांच पड़ताल किया तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया।
पकड़े गए धंधेबाज जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र प्रशांत कुमार यादव जबकि दूसरा उसी गांव के कृष्णा राय का पुत्र कुणाल कुमार राय बताया जाता है। वह मांझी से अपने गांव जलालपुर ले जा रहे थे। दोनो को पूछताछ कर पुलिस जेल भेज दिया।
6 माह पहले गुम हुए मोबाइल फोन सिवान से बरामद
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, दाउदपुर, सारण (बिहार):
दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा जैतपुर गांव की मनीषा मिश्रा का 6 माह पहले गुम हुए मोबाइल फोन को सिवान से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष नवलेश के नेतृत्व में पीएसआई अमन कुमारी के द्वारा छानबीन कर गुम मोबाइल फोन बरामद कर लिए जाने पर मनीषा कुमारी व उसके परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार जताया है। दाउदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले 16 जनवरी को मनीषा मिश्रा किसी काम से मांझी ब्लॉक गई थी।
जहां उनका एंड्रॉयड मोबाइल फोन खो गया। जिसके बाद मनीषा ने फोन खोने की ऑनलाइन शिकायत की थी। जिसके बाद से जांच पड़ताल की जा रही थी। इस बीच तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल फोन को सिवान से बरामद किया गया तथा मोबाइल धारक को बरामदगी की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दाउदपुर थाना पहुंचे जैतपुर निवासी अनिल पांडेय को उनकी बेटी मनीषा मिश्रा की सहमति से बरामद मोबाइल फोन को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
हिंदी में हो कानून की पढ़ाई, कोर्ट में बहस आसान हो- डीवाई चंद्रचूड़
सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल
मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित
ई प्रमोद मल्ल ने सब इंसपेक्टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई