विद्यालय से अज्ञात चोर मोटर चुरा ले गये
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में लगाया गया मोटर अज्ञात चोर काटकर ले भागे। घटना बीते रात्री मिडिल स्कूल ढोरलाही अभिमान की है।
दूसरे दिन जब शिक्षक विद्यालय पहुँचे और टँकी में पानी भरने के लिए रसोइया को बोला तो मोटर गायब पाया।
चोर दरवाजे के ऊपर के रड काटकर अंदर प्रवेश कर गए तथा मोटर काटकर फरार हो गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णा रजक ने थाना में एक लिखित शिकायत कर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में एक व्यक्ति द्वारा गुमटी रख दिया गया है।कई बार हटाने की बात कही गई नही हटाया जाता है।जहाँ कई असमाजिक तत्वों की जुटान होती है।
यह भी पढ़े
कोई पुल ऐसे ही नहीं गिर जाता है!
धार ‘भोजशाला’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ याचिका दायर
मांझी की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
हिंदी में हो कानून की पढ़ाई, कोर्ट में बहस आसान हो- डीवाई चंद्रचूड़
सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल
मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित
ई प्रमोद मल्ल ने सब इंसपेक्टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई