गया के चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा में खुला नया TOP
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया में एसएसपी आशीष भारती ने चंदौती थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडी नवादा टीओपी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, गया, पुलिस उपाधीक्षक(वि.व्य), थानाध्यक्ष चंदौती और अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।TOP में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और बल डायल 112 की मोटरसाइकिल ERV के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे। अपने क्षेत्र में इमरजेंसी रिस्पॉन्स देंगे।
साथ ही आवश्यक कार्रवाई को अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने लोगों को जानें और अपनी पुलिस को जाने अभियान के तहत आम जनों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।यह नहीं आसूचना संकलित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
TOP क्षेत्र के घरों में रहने वालों का सत्यापन और सर्वे करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक दिन अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देते हुए अपने क्षेत्र में दिवा/संध्या/रात्रि गश्ती, अवैध शराब और खनन कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, जुआ खेले जाने वाले स्थानों, जुआरियों की गिरफ्तारी में सहयोग और वारंट और कुर्की का निष्पादन भी करेंगे।इस मौके पर SSP ने कहा कि कंडी नवादा से चंदौती थाना की दूरी काफी है।
साथ ही पटना मुख्य मार्ग पर यह स्थित है। इस लिहाज से यह टीओपी का खोला जाना और सक्रिय किया जाना हर दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उनकी समस्याओं को शीघ्र दूर किया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि वन वन टू की ERV की टीम क्षेत्र में काम करेगी। इसके लिए उन्हें दिशा निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब हर छोटी बात के लिए क्षेत्र के लोगों को चंदौती थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनकी समस्या बहुत हद तक यकीन दूर कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े
कोई पुल ऐसे ही नहीं गिर जाता है!
धार ‘भोजशाला’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के खिलाफ याचिका दायर
मांझी की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
हिंदी में हो कानून की पढ़ाई, कोर्ट में बहस आसान हो- डीवाई चंद्रचूड़
सीवान के दरौली में पंचायती के दौरान गोली चलने से पुत्र की मौत, पिता घायल
मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया- उमर अंसारी
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक को रोटरी क्लब ऑफ सीवान “संकल्प” ने किया सम्मानित
ई प्रमोद मल्ल ने सब इंसपेक्टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई