आदि देव कोयलावीर बाबा एवं गंगा पूजन समारोह में शामिल हुए राजद नेता सुधांशु रंजन

आदि देव कोयलावीर बाबा एवं गंगा पूजन समारोह में शामिल हुए राजद नेता सुधांशु रंजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी प्रखंड के ताजपुर स्थित छोटकी फुलवरिया में सोमवार से चल रहे कोयलावीर बाबा तथा गंगा पूजन समारोह का आयोजन साहनी, निषाद बिरादरी के लोगों द्वारा किया गया। इसमें बड़ी संख्या में साहनी ,निषाद बिरादरी के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

फुलवरिया के लोगों ने बताया की परंपरा के मुताबिक जीवन के दाता ब्रह्मा के शाप से मृत कोयला बाबा अप्सरा कवला की आराधना के बाद फिर जीवित किए गए। उन्होंने गंगा की आराधना कर सिद्ध पाई थी। तभी से कोयलावीर बाबा की पूजा मल्लाहों के जीवन से जुड़ गई। बाबा के नाम लेने से भव बाधा व कार्य सिद्धि की बात समाज में प्रचलित है। यही कारण है कि हर वर्ग के लोगों का विश्वास बाबा पर है।

 

मंगलवार को राजद नेता सुधांशु रंजन पूजा शामिल हो कोयलाबीर बाबा का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूजा से मन की आकांक्षाएं पूरी होती हैं। उन्होंने कहा की निषादों को सरकार द्वारा मछली, घाटों आदि का ठेका देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए भगवान राम को गंगा पार निषाद ने कराया था जो लोग इनकी सेवा करेगा उनकी गंगा अवश्य पार होगी।

वही समारोह स्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर नदी में चल रहे कटाव पर सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन से कटाव स्थल का निरीक्षण कर तत्काल घाट की मरम्मत कराने की बात कही के समारोह दूसरे दिन कोयलाबीर बाबा के पूजन में हजारों महिला पुरुषों की भीड़ लगी रही वही दोगोला सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम में हजारों लोगों मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

मुकेश सहनी के पिता की इतने निर्मम हत्या, इसके पीछे क्या है कारण

गया के चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा में खुला नया TOP

बिहार : BDO ने कराई खुद की किडनैपिंग, मामला खुला तो नियुक्ति भी फर्जी निकली

श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर गीता कालोनी दिल्ली में श्री नरसिंह भगवान की मूर्ति स्थापित 

Leave a Reply

error: Content is protected !!