जीरादेई में नये बीईओ को मिला प्रभार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड में नवागत बीईओ डॉ राजकुमारी ने बीआरसी कार्यालय में देर शाम सोमवार को पहुंचकर पदभार ग्रहण किया एवं संपूर्ण कार्यभार संभाला। वर्तमान में जीरादेई के अलावा हसनपुरवा का कार्यभार भी बीईओ डॉ. राजकुमारी के जिम्मे हैं। मौके पर सेवानिवृत्त बीईओ बालेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा प्रभारी बीईओ को प्रभार सूची सौंपा गया।
प्रभार आदान-प्रदान के वक्त लेखापाल विकास कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर कुंदन दुबे, बीआरपी ताम्रध्वज ठाकुर, श्रीकांत सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, शिक्षक प्रकाश कुमार, प्रेम किशोर पांडेय, मनोज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, हरिकांत सिंह, सैयद अंसारी, राज किशोर ठाकुर, मो. बेलाल, जुनेद अली, संजीव कुमार बैठा, सिधवा शिक्षक हरेराम कुमार यादव, बीपीएम राजकिशोर साह, मुकुल प्रसाद आदि उपस्थित थे।
इसी दौरान शिक्षकों के चहेते शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त बीईओ बालेश्वर प्रसाद सिंह कभी भी शिक्षकों के साथ अधिकारी जैसा व्यवहार नही किये। बल्कि विद्यालय जांच के क्रम में कार्यों में त्रुटि मिलने पर पिता की भांति फटकार के साथ त्वरित सुधार के उपाय भी बताते थे। जीरादेई प्रखंड में उनका अल्पकालीन कार्यकाल उनके संपूर्ण नौकरी में सबसे स्वर्णिम व अविस्मरणीय पल था।
वहीं शालिन व मृदु स्वभाव वाली बीईओ डॉ. राजकुमारी ने कहा कि शिक्षा, शिक्षक व छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाकर अमल में लाया जाएगा एवं जीरादेई प्रखंड को पूरे राज्य में एक ऐतिहासिक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें प्रखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की महती योगदान की अपेक्षित कामना है। विदित हो कि हसनपुरा बीईओ डॉ. राजकुमारी को वर्ष 2019-20 के दरमियान भी जरादेई का प्रभार मिला था।
यह भी पढ़े
डीईओ कार्यालय सीवान के लिपिक ने प्राचार्य पर किया एससी एसटी थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में तीन युवक गिरफ्तार
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक