पौधा संरक्षण किसान पाठशाला के दूसरे सत्र में किसानों को दी गयी ट्रेनिंग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
पौधा संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित पौधा संरक्षण किसान पाठशाला के दूसरे प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हथिगाईं पंचायत के हथिगाई गांव में एटीएम सतीश सिंह और किसान सलाहकार अनूप कुमार प्रसाद की देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार अनुप कुमार प्रसाद ने किया।
सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह द्वारा बताया गया कि पौधा संरक्षण विभाग द्वारा बड़हरिया प्रखंड की तीन पंचायतों हथिगाईं , भामोपाली और रसूलपुर में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
दूसरे प्रशिक्षण सत्र में एटीएम सतीश सिंह ने मुख्य खेत की तैयारी, समयानुसार बीज की बुआई, जैविक कीटनाशक, ट्राइकोडरमा, सुडोमोनास,बबेरिया बेसियाना,खरपतवार का प्रबन्ध,फसलों में जैव उर्वरक का अनुप्रयोग सहित अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।
साथ मेन मोटे अनाज की खेती तथा मोटे अनाज के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई।वहीं किसान सलाहकार अनूप कुमार प्रसाद ने बताया कि जिन किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, वह अपना ईकेवाईसी, एनपीसीआई और भौतिक सत्यापन अतिशीघ्र करा लें। नहीं तो उन्हे इसका लाभ नहीं मिलेगा।कार्यक्रम में उमाशंकर साह, उषा देवी, मीरा देवी, कृपा देवी, चंदा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।