सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम का त्योहार

सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम का त्योहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया में त्याग और बलिदान का पर्व मोहर्रम को लेकर बुधवार को तजिया के साथ लोगों ने अकीदा के साथ ताजिया का जुलूस निकाला। यह जुलूस अखाड़ा बड़हरिया के करबला बाजार स्थित करबला पहुंचा, जहां अकीदा के साथ पहलाम किया गया। इसके बाद जुलूस में शामिल युवकों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। मोहर्रम का सबसे बड़ा मेला करबला बाजार के करबला में लगा।

करबला मैदान में बड़हरिया प्रखंड के दर्जनों की टीम बड़े-बड़े तजिया लेकर पहुंचे। यहां पर मोहर्रम हजरत हसन-हुसैन की शहादत पर मातम के रूप में मनाए जाने वाला मोहर्रम का त्योहार प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक ताजिया जुलूस निकाले गए हैं और आसपास के कर्बला में पहलाम किया गया। ताजिया पहलाम का दौर देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है, जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के इंतजाम किए गए थे।

थाना क्षेत्र के विभिन्न से अखाड़े का ताजिया जुलूस निकाला है, जिसके साथ चल रहे लोग विभिन्न तरह के खेल-करतब दिखाते हुए कर्बला की ओर बढ़ रहते रहे । करबला बाजार के कर्बला के साथ ही थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात किए गए थे।

मौलाना मो कासिम ने बताया कि मोहर्रम के साथ इस्लामिक कैलेंडर की शुरुआत होती है।
जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के लिए बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक ज्ञानप्रकाश, हारुन रशीद,नेसार खान,जैनेन्द्र मंडल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ ही प्रो महमूदहसन अंसारी, सुनील चंद्रवंशी,मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, प्रेमप्रकाश सोनी, मिर्जा अली अख्तर,इमाम इरतिजा हासिमी, इकबाल अहमद, इकरामुल हक,सोनू सेराज आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : भीखपुर में निकला देश का सबसे उंचा ताजिया

अप संस्कृति की झलक रक्सौल में भी जीवंत है

संयुक्त राष्ट्र में बजा बिहार का डंका, नुपुर निशीथ की लगी पेंटिग प्रदर्शनी

सिधवलिया की खबरें : ताजिया अखाड़ा का मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!