Breaking

बिजली की परेशानी से जनता को बचाने के लिए सार्थक पहल किया जाय!

बिजली की परेशानी से जनता को बचाने के लिए सार्थक पहल किया जाय!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हुजूर! हर जुलूस पर कट जाती है लंबे समय के लिए बिजली, बहुत ज्यादा परेशान होते हैं हम आमजन.. कुछ वैकल्पिक व्यवस्था को सहेजिए डीएम साहब!

एक खुला पत्र सीवान के जिलाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता जी के नाम- – – – – –

आदरणीय जिलाधिकारी महोदय,
सीवान।

सादर प्रणाम,

नगर में बुधवार को मुहर्रम का त्योहार पूरी आस्था के साथ मनाया गया। डीएम साहब! आपकी सतर्क और सचेत निगाहें जिले की कानून व्यवस्था पर टिकी थी। जो बेहद जरूरी भी थी। मुहर्रम का त्योहार बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। निश्चित तौर पर आपने अपने सचेत प्रयासों से अपने दायित्व को बखूबी निभाया। आपको कोटि कोटि बधाई डीएम सर!

लेकिन उसी समय नगर ही नहीं जिले के प्रत्येक घर में बिजली नहीं होने से उमस भरी गर्मी में आम लोग परेशान हो रहे थे। बच्चे रो रहे थे, बुजुर्ग भी बेहद बेचैन थे, महिलाएं पंखा झेल रही थी लेकिन उन्हें भी राहत नहीं मिल रही थी, पुरुष गली में टहल टहल कर उमस भरी गर्मी से निजात पाने का असफल प्रयास कर रहे थे। जो बीमार थे,उनकी हालत तो और भी खराब थी। घरों में पानी नहीं था। जहां इन्वर्टर लगे थे वे भी जवाब दे गए थे। सौर ऊर्जा की वैकल्पिक व्यवस्था भी धाराशाई हो गई थी। …और घरों में मच्छरों ने भी भीषण आतंक मचा रखा था। कारण यह था कि दो दिनों तक सुरक्षा के लिहाज से बिजली व्यवस्था बाधित थी।

बिजली के तार में करंट होने पर अनहोनी की आशंका रहती है। आम श्रद्धालुजनों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है हुजूर! लेकिन चाहे वो रामनवमी हो या मुहर्रम या हो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन या महावीरी अखाड़ा। हर बार हम आम जन बिजली बाधित होने पर बड़ी परेशानी झेलते हैं। कुछ तो समाधान होगा हुजूर! आपकी आम जनता इन जुलूस के दौरान भयंकर परेशानी झेलती है।

जरा इस मामले को संज्ञान में लीजिए हुजूर! आपकी ख्याति एक संवेदनशील अधिकारी के तौर पर रही है। जनता की इस व्यथा को आप ही समझ सकते हैं और आवश्यक व्यवस्थाएं बना सकते हैं। हुजूर! कई शहरों में तो जुलूस के दौरान बिजली नहीं कटती है।

जहां तक नगर की बात है तो चाहे वो हिंदू समाज का जुलूस हो या मुस्लिम समाज का। निकलता एक ही रास्ते पर है। आप नगर परिषद् और बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान के बाबत कुछ वैकल्पिक व्यवस्थाओं के निर्माण की पहल कर सकते हैं।

हुजूर, कुछ लोग बता रहे हैं कि जुलूस मार्ग पर अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था बनाई जा सकती है, पता नहीं यह संभव है या नहीं? कुछ लोग कह रहे हैं कि तकनीकी आधार पर भी कुछ व्यवस्थाएं बनाई जा सकती हैं, ये कैसे हो सकता है विशेषज्ञ ही बता पाएंगे? कुछ लोग कह रहे हैं कि चाहे वो हिंदू समुदाय हो या मुस्लिम समुदाय, आस्था के नाम पर सभी को थोड़ा संयम बरतना चाहिए। कुछ लोग यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि जुलूस के दौरान, चाहे वो किसी भी समुदाय का हो, कुछ असामाजिक तत्व बिजली के तार को तोड़ते हैं, जिससे बिजली व्यवस्था को बहाल करने में दिक्कत आती है । ऐसे तत्वों पर भी सख्त नजर रखा ही जाना चाहिए।

क्या किया जा सकता है हुजूर? ये तो आप ही निर्धारित कर सकते हैं। आप जुलूस के दौरान कैसे नगर की बिजली व्यवस्था बरकरार रहे? इस मसले पर अपने अधिकारियों, नगर परिषद् और बिजली कंपनी के साथ शीघ्र बैठक कर कुछ समाधान निकालने का प्रयास करें सर। कुछ प्रयास तत्कालिक होंगे कुछ प्रयास दीर्घकालिक । लेकिन हुजूर प्रयास में अब बिलंब न हो । आपका जो भी निर्देश होगा हम सभी मानेंगे हुजूर!

बस, हम आम जनता इन जुलूस के दौरान बिजली नहीं रहने पर बहुत ज्यादा परेशानी झेलते हैं। इस बड़ी परेशानी से अपनी जनता को बचाने के लिए सार्थक पहल किया जाय डीएम सर!

आपका,
गणेश दत्त पाठक
एक नागरिक
अयोध्यापुरी, श्रीनगर , सीवान

Leave a Reply

error: Content is protected !!