क्राइम की खबरें : मुहर्रम जुलुस के दौरान अवैध हथियार लहराया
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना अंतर्गत अमनौर बाजार में मुहर्रम जुलुस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार लहराये जाने का विडियो वायरल हुआ |
उक्त विडियो के सत्यापनोपरांत पाया गया कि अवैध हथियार के साथ 1. साहिल अली, उम्र-17 वर्ष, पिता- फरीद अली, सा०- विशुनपुर जगदीश 2. मोहिल खान, उम्र-17 वर्ष, पिता- मो० एहसान, सा०- जधौली बथाना, दोनों थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण हैं |
सत्यापन के दौरान पाया कि अवैध पिस्टल जैसा दिखने वाला हथियार खिलौना है जो साहिल अली के हाथ में है तथा अवैध राइफल जैसा दिखने वाला हथियार एयर गन है जो मोहिल खान के हाथ में है | उक्त दोनों हथियार को उपरोक्त दोनों नवयुवको से बरामद कर लिया गया है तथा दोनों नवयुवको को निरुद्ध कर उनके विरुद्ध भा0नाग0सु0सं0 (BNSS) के तहत विधिवत कार्रवाई की जा रही है |
नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क (बिहार):
नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत पटना में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सरकार और पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती बन गया है. राजधानी में हर नये दिन एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है. पटना के नौबतपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवक को बीच सड़क पर गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है . जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं उसके साथ मौजूद युवक की गंभीर हालत है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यात्रियों से जबरन पैसा वसूल करने के आरोप में पुलिस कर्मी निलंबित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दिनांक-17.07.2024 को समय सुबह 07:13 बजे नियंत्रण कक्ष, रेलवे सुरक्षा बल, समस्तीपुर से वाट्सअप के माध्यम से विडियों क्लिप प्राप्त हुआ, जिसमें गाड़ी सं0-15284 डा0 जानकी एक्सप्रेस में प्रतिनियुक्त मार्गरक्षी बि०वि०स०पु० हवलदार परमानंद सिंह यादव के द्वारा यात्री से रूपया लेने की बात प्रकाश में आयी है। उक्त आरोप के लिए बि०वि०स०पु० हवलदार परमानंद सिंह यादव को सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है।आमजनो से अनुरोध है कि राजकीय रेल पुलिस के किसी कर्मी द्वारा कृत भ्रष्टाचार की शिकायत/विडियो आदि सीधा रेल जिला मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम नम्बरः-9473197605 पर भेज सकते है।
स्वीट कार्नर पर गोली चलाने वाला आरोपित युवक हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क (बिहार):
सहरसा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के 6 घंटे के अंदर आरोपित युवक को किया गिरफ्तार नवहट्टा. बीते बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना गेट के महज कुछ दूरी पर एक स्वीट कॉर्नर पर स्थानीय सादाब खान के द्वारा गोली चलायी गयी थी. पीड़ित रौनक कुमार के द्वारा थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक सादाब खान के विरुद्ध पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपित युवक को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पहले तो पीड़ित मिठाई दुकानदार के आवेदन पर रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई. उसके बाद हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक सादाब खान के विरुद्ध दूसरा मुकदमा भी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेजा गया.
यह भी पढ़े
चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बिलकिस बानो मामले में दो दोषियों को झटका,क्यों?
हम एक ही परिवार के सदस्य- पीएम मोदी
द मेंटर्स एकेडमी ने “शहर हमारा जिम्मेदारी हमारी” अभियान के तहत किया वृहद पौधरोपण
मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड का हुआ खुलासा
रघुनाथपुर के आदमपुर में नदी में नहाने गए दो युवक डूबे,खोजबीन जारी