चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत विशुनपुरा चौक पर सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिसमें 02 युवकों को 02 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया |
वाहन सत्यापन एवं पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी का है और उसमे से एक मोटरसाइकिल का रजि0 नं0 वाहन के चेसिस नं0, इंजन नं0 से सम्बद्ध न होकर, नंबर प्लेट को कूटरचित कर उपयोग किया जा रहा है | गहन पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं और फिर उसे बेच देते हैं |
चोरी के मोटरसाइकिल का आदतन खरीद-फरोख्त करने व रजि0 नं0 का कूटकरण कर उपयोग करने के आरोप में दोनों युवकों को 02 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया | इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 424/24, दिनांक-16.07.24, धारा-303(2)/317(2)/317(4)/317(5) /318(4) /336(3)/338/3(5) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1. रतन कुमार , उम्र- 20 वर्ष, पिता- रामभुज महतो, सा०- लवकुशपुर खलपुरा कमाला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |
2. सत्यम कुमार , उम्र- 18 वर्ष, पिता- रंजित साह, सा०- महाराजगंज, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण |
गिरफ्तार अभियुक्त रतन कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 317/23, धारा- 379/411 भा0द0वि0 |
2. गरखा थाना कांड संख्या- 769/23, धारा- 399/402/412/411 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट |
गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. गरखा थाना कांड संख्या- 769/23, धारा- 399/402/412/411 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट |
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. चोरी के मोटरसाइकिल :- 02, 2. कूटरचित वाहन नंबर प्लेट :- 01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
विशाल आनंद, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी |
यह भी पढ़े
बिलकिस बानो मामले में दो दोषियों को झटका,क्यों?
हम एक ही परिवार के सदस्य- पीएम मोदी
द मेंटर्स एकेडमी ने “शहर हमारा जिम्मेदारी हमारी” अभियान के तहत किया वृहद पौधरोपण
मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड का हुआ खुलासा
रघुनाथपुर के आदमपुर में नदी में नहाने गए दो युवक डूबे,खोजबीन जारी