बिहार पुलिस के 103 इंस्पेक्टर बनाए गए DSP
समस्तीपुर में रह चुके सुरेंद्र सिंह भी लिस्ट में शामिल, अधिसूचना हुआ जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस महकमें से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। गृह विभाग ने बिहार के 103 पुलिस इंस्पेक्टरों का प्रमोशन किया है। इस्पेक्टर से इन्हें डीएसपी बनाया है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। इस सूची में सुरेंद्र कुमार सिंह भी शामिल है।
वह मूल रूप से नालंदा जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में मधुबनी जिले में कार्यरत हैं। इससे पहले वह समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थानाध्यक्ष के पद पर थे।लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नाटकीय ढंग से उनका तबादला मधुबनी जिला कर दिया गया था। बता दें कि सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपनी वीरता को लेकर दो बार राष्ट्रपति और तीन बार मुख्यमंत्री से भी सम्मानित हो चुके हैं। समस्तीपुर में रहते हुए बेहतर थानेदारी को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया था। हाल ही में दरभंगा में वार्षिक बिहार पुलिस पारितोषिक समारोह के दौरान डीआईजी ने भी उन्हें सम्मानित किया था।
यह भी पढ़े
चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बिलकिस बानो मामले में दो दोषियों को झटका,क्यों?
हम एक ही परिवार के सदस्य- पीएम मोदी
द मेंटर्स एकेडमी ने “शहर हमारा जिम्मेदारी हमारी” अभियान के तहत किया वृहद पौधरोपण
मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड का हुआ खुलासा
रघुनाथपुर के आदमपुर में नदी में नहाने गए दो युवक डूबे,खोजबीन जारी