बाढ़ में 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:पुलिस टीम पर हमला और फायरिंग मामले में थी तलाश; 1 पिस्टल, कट्टा…11 जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बाढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस पर हमला करने और फायरिंग कर लोगों को धमकाने के मामले में 3 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 1 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपराजिता लोहान ने बताया कि तीन दिन पूर्व बाढ़ थाना क्षेत्र के चोंदी पर गांव में जमकर फायरिंग हुई थी।
घटनास्थल से कई खोखे बरामद हुए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अपराधी पवन कुमार और धर्मवीर की पहचान हुई। इनपुट के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
उन्होंने आगे बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि डुमरिया पोखर पर गांव में कुछ अपराधी इकट्ठे हुए है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनपुट के आधार पर पुलिस ने उक्त गांव में छापेमारी कर तीन अपराधी पवन कुमार, धर्मवीर और सत्यम शेखर उर्फ मेजर को गिरफ्तार कर लिया। मेजर ने ही पूर्व में पुलिस टीम पर हमला किया था। तीनों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़े
दरभंगा: कोर्ट ले जाने के दौरान पैसा लेकर वारंटी को छोड़ा, एसपी ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसे मानता है अपना गुरु?
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मीडिया के सम्बन्ध
बिहार @ कैसे मिलता है विशेष राज्य का दर्जा?
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया की कैसे होता है OBC-EWS में आरक्षण का खेल?