दरभंगा: कोर्ट ले जाने के दौरान पैसा लेकर वारंटी को छोड़ा, एसपी ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के दरभंगा में तैनात तीन डायल 112 पुलिसकर्मियों को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने 3000 रुपये घूस लेकर एक गिरफ्तारी वारंटी को छोड़ दिया। मामला केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने एसएसपी से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद ये मामला प्रकाश में आया। यह घटना 19 जुलाई की है जब सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर निवासी राजा पासवान के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।
डायल 112 टीम वारंट तामील कराने जा रही थी, लेकिन आरोप है कि सिपाही अनन्य कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह और नीतू कुमारी ने आरोपी राजा पासवान से 3000 रुपये लेकर उसे छोड़ दिया। तीन पुलिस कर्मी निलंबित इसकी जानकारी मिलने पर सिमरी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की। बाद में, केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने भी खुद सिमरी थाना जाकर थानाध्यक्ष से मामले की शिकायत की और एसएसपी को फोन पर पूरी जानकारी दी। विधायक के हस्तक्षेप के बाद आरोपी राजा पासवान को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने दी जानकारी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि डायल 112 के तीन पुलिसकर्मियों पर फरार वारंटी को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप था जिसकी विस्तृत जांच थानाध्यक्ष द्वारा करने के बाद दिए गए रिपोर्ट के आधार पर तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में तीनों पुलिसकर्मी पुलिस केंद्र दरभंगा से जुड़े रहेंगे। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है और आम जनता में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा करती है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किसे मानता है अपना गुरु?
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मीडिया के सम्बन्ध
बिहार @ कैसे मिलता है विशेष राज्य का दर्जा?
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया की कैसे होता है OBC-EWS में आरक्षण का खेल?