सुदूर क्षेत्र में बेहतर ऑर्थोपेडिक सेवा के लिए डॉक्टर रामेश्वर कुमार सम्मानित
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने आयोजित किया सम्मान कार्यक्रम
दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने की कारगर रणनीति पर किया गया मंथन भी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के सांई हॉस्पिटल के सभागार में डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा एक सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नगर की विशिष्ठ विभूति के सम्मान के साथ संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। इस दौरान संगठन की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डीसीएबी की भावी कार्ययोजना पर विचार मंथन किया गया। गौरतलब है कि डीसीएबी डीसीसीआई(बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी) से मान्यता प्राप्त संगठन है।
कार्यक्रम में सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से सुदूर क्षेत्र में ऑर्थोपेडिक सेवा प्रदान करने के लिए हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले डॉक्टर रामेश्वर कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट के ईस्ट भारत जोन के कोऑर्डिनेटर नियुक्त हुए राकेश कुमार गुप्ता, डीसीएबी के स्टेट कोऑर्डिनेटर नियुक्त हुए निरंजन कुमार, डीसीएबी के स्टेट पीआरओ नियुक्त हुए डॉक्टर गणेश दत्त पाठक का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्तरी जोन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह एवम सचिव कार्तिकेय कुमार को सीवान में लाल बाबू मेमोरियल राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट स्पर्धा के आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी अनमोल कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
मुझे 7 लोगों ने किडनैप किया है, ये लोग मार देंगे, मुझे बचा लो…जीजा को फोन कर बोली किडनेप हुई छात्रा
प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
दरभंगा: कोर्ट ले जाने के दौरान पैसा लेकर वारंटी को छोड़ा, एसपी ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित