असम के एक व्यवसायी की हत्या मामले में एक अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतिहारी जिला के पिपरा क्षेत्र के मधुरापुर से असम का वांटेड शशिरंजन राम को गिरफ्तार कर लिया. असम के बजली जिला अंतर्गत पटाचारकुची थाना के राजाखत बाजार के एक व्यवसायी की हत्या मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. पिपरा व असम पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. असम पुलिस शशिरंजन को अपने साथ ले गयी.
बताया ताता है कि एक जुलाई 2024 को असम राज्य के बजली पटाचारकुची राजाखत बाजार के व्यवसायी की हत्या हुई थी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक जुलाई की रात दर्जन भी बदमाश चाकू व हथियार से लैस होकर व्यवसायी इब्राहित अली के घर में घुस उसे पहले चाकू से गोदा, उसके बाद गोली मार उसकी हत्या कर दी.
उसे बचाने उसकी मां गयी तो उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में मृतक के भाई इस्माइल हुसैन ने अपने ही गांव के सईदुल इस्लाम, नूर इस्लाम व मनोहर अली तथा बरपेटा असम के सैफुल इस्लाम व याकूब अली सहित अन्य को आरोपित किया था.
पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बिहार के भी आधे दर्जन अपराधियों का हत्या में नाम सामने आया. सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सीडीआर से भी घटना में उनकी संलिप्तता का साक्ष्य मिला. मधुरापुर के शशिरंजन का भी चेहरा सीसीटीवी में कैद था.
यह भी पढ़े
पहली सोमवारी पर बिहार में बड़ा हादसा, भागलपुर में 4 दोस्त डूबे, तीन की मौत
बेखौफ अपराधियों ने दवा कारोबारी को मारी गोली, वजह तलाश रही पुलिस
सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ प्रदर्शन करने वाले युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
वाराणसी में पत्रकारों को गाली व धमकी देने वाले दबंग गालीबाज दरोगा पर मुकदमा दर्ज
स्वयंसेवकों ने समर्पण भाव को दिखाते हुए भगवाध्वज को गुरु मानकर किया पूजन- अर्चन
24 घंटे का अखंड अष्टयाम संकीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय