Breaking

Income Tax Slab:  अब पौने 8 लाख तक की कमाई वाले को नहीं देना होगा टैक्स; कैसे बचेंगे 17500 रुपये, समझें पूरा गणित

Income Tax Slab:  अब पौने 8 लाख तक की कमाई वाले को नहीं देना होगा टैक्स; कैसे बचेंगे 17500 रुपये, समझें पूरा गणित

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

Income Tax Slab: पौने 8 लाख तक की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स; कैसे बचेंगे 17500 रुपये, समझें पूरा गणित

पर्सनल लोन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

लोकसभा चुनाव के बाद मध्य वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें थीं। तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि पर्सनल टैक्स यानी इनकम टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत मिल सकती है। राहत तो मिली, लेकिन उम्मीद से कम। वो भी उनको जो न्यू टैक्स रिजीम का विकल्प चुनेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को पेश बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम में टैक्स रेट या स्लैब्स को यथावत रहने दिया। हालांकि, न्यू टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स स्लैब्स को बदलने के साथ ही सैलरीड क्लास के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन (मानक कटौती) को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया। इससे जिनकी सालाना आय पौने आठ लाख रुपये तक है उन्हें न्यू टैक्स रिजीम चुनने पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसी प्रकार, पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का प्रस्ताव बजट में किया गया है।

बदला इनकम टैक्स स्लैब, 17500 रुपये का फायदा, लेकिन सबको नहीं

 

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि इन बदलावों से न्यू टैक्स रिजीम में वेतनभोगी कर्मचारी को इनकम टैक्स में 17,500 तक कम टैक्स देना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दो-तिहाई इनकम टैक्स पेयर्स अब न्यू टैक्स रिजीम को अपना चुके हैं, तो ज्यादातर लोगों का इसका फायदा होगा। सबसे पहले समझते हैं कि न्यू टैक्स रिजीम का विकल्प चुनने वालों को कैसे 17500 रुपये की बचत होगी।

 

किनको 17500 रुपये का फायदा

वित्त मंत्री ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम अपनाने वालों को वित्त वर्ष 2024-25 में समान आय पर पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 17500 रुपये कम टैक्स देना होगा, लेकिन यह उसी परिस्थिति में होगा जब टैक्सेबल इनकम 15 लाख या उससे अधिक हो। इससे कम आय होने पर आपको कितनी बचत होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी इनकम किस स्लैब के दायरे में आती है।

 

जिनकी इनकम 15 लाख से अधिक है

जैसा कि हम ऊपर बात कर चुके हैं कि न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़कर 75 हजार रुपये कर दिया गया है। इस तरह 15 लाख या इससे अधिक टैक्सेबल इनकम वाले को 30% की दर से इस 25 हजार पर 7500 रुपये टैक्स की बचत होगी। इसके अलावा स्लैब और उसके अनुसार टैक्स रेट में बदलाव की वजह से पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल 10 हजार रुपये कम टैक्स देना होगा और कुल 17500 रुपये की बचत होगी।

 

इनकम 12 लाख से 15 लाख के बीच है तो

जिन टैक्सपेयर्स की टैक्सेबल इनकम 12 लाख या उससे अधिक है तो टैक्स स्लैब में बदलाव की वजह से उन्हें भी 10 हजार रुपये कम टैक्स देना होगा, लेकिन बढ़े हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन यानी 25 हजार की राशि पर 20% की दर से बचत होगी, जो कि 5 हजार रुपये है। इस तरह 12 लाख से 15 लाख तक की आय वालों को इन बदलावों से 15 हजार रुपये कम टैक्स देना होगा। कितनी टैक्सेबल इनकम पर कितने का फायदा होगा, इसे नीचे दिए गए टेबल से समझ सकते हैं।

                                                                      टैक्स स्लैब में बदलाव से बचत
वित्त वर्ष 2023-24    वित्त वर्ष 2024-25
टैक्स स्लैबटैक्स अमाउंटटैक्स स्लैबटैक्स अमाउंट
0 से 3 लाख रुपये00 से 3 लाख रुपये0
3,00, 001 से 6 लाख रुपये तक (5%)15 हजार3,00, 001 से 7 लाख रुपये तक (5%)20 हजार
6,00,001 से 9 लाख रुपये तक (10%)30 हजार7,00,001 से 10 लाख रुपये तक (10%)30 हजार
9,00,001 से 12 लाख रुपये तक (15%)45 हजार10,00,001 से 12 लाख रुपये तक (15%)30 हजार
12,00, 001 से 15 लाख रुपये तक (20%)60 हजार2,00, 001 से 15 लाख रुपये तक (20%)60 हजार
15 लाख तक की आय पर कुल टैक्स1,50, 000 रुपये15 लाख तक की आय पर कुल टैक्स1,40,000 रुपये

 

टैक्स स्लैब्स में बदलाव

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया कि न्यू टैक्स रिजीम में पहले की तरह ही तीन लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा, 3 से 7 लाख रुपये पर 5%, 7 से 10 लाख की आय पर 10%, 10 से 12 लाख रुपये की आय पर 15%, 12 से 15 लाख आय पर 20% और 15 लाख से अधिक आय पर 30 % टैक्स देना होगा।

 

7.75 लाख तक आय पर नहीं देना होगा टैक्स

न्‍यू टैक्‍स रिजीम में 7 लाख रुपये तक सालाना इनकम पर टैक्‍स छूट है। इसके बाद 50 हजार रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन था, तो पहले से ही साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं देना होता था। अब जबकि स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 75000 रुपये सालाना कर दिया गया है तो 7.75 लाख रुपये तक जिनकी टैक्सेबल इनकम है उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि, इसमें यह ध्यान देना भी जरूरी है कि अगर किसी व्‍यक्ति की सालाना आय 7.75 लाख से एक भी रुपये ज्‍यादा है तो उसे बदले हुए टैक्‍स स्‍लैब के अनुसार 10% टैक्स देना होगा।

यह भी पढ़े

जाने बजट में मिडिल क्लास के लिए क्या है खास?

Budget 2024: बजट में अब ये भी जान लीजिए! क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा 

सरकार को बार-बार टोकना और रोकना हमारा संसदीय कर्तव्य है- पवन खेड़ा

पानापुर की खबरें :  विद्यालय का ताला तोड़ 14 क्विंटल चावल की चोरी 

भाकपा माले  एनडीए सरकार के विरुद्ध हक दो वादा निभाओ अभियान  जनता के बीच ले जाएगा

अजब प्रेम क़ी गज़ब कहानी : शादी  हनीमून, 50 दिन ससुराल में पति का साथ रहने के बाद युवती के मन में जागा बचपन का प्यार! अब प्रेमी संग लेगी 7 फेरे

जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे का प्रशिक्षण शुरू

सरकारी विद्यालयों में FLN दिवस मनाया गया

बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से कांवरियो का जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

जमीन के टुकड़े के लिए दरिंदा बन गया भाई..  मां, सगे भाई सहित परिवार के 5 लोगो का  कर दिया हत्‍ या

Leave a Reply

error: Content is protected !!